Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019All sports  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Asian Games 2018: ओपनिंग सेरेमनी खत्म, नीरज चोपड़ा ने थामा तिरंगा

Asian Games 2018: ओपनिंग सेरेमनी खत्म, नीरज चोपड़ा ने थामा तिरंगा

एशियाई खेल 2018 की लाइव अपडेट की सारी खबरें यहां जाने  

क्विंट हिंदी
अन्य खेल
Updated:
(फोटो: Twitter)
i
null
(फोटो: Twitter)

advertisement

Asian Games 2018 की ओपनिंग सेरेमनी जकार्ता में संपन्न हुई, 18 अगस्त से 2 सितंबर तक 10,000 एथलीट 58 अलग-अलग खेलों में हिस्सा लेंगे

ओपनिंग सेरेमनी में युवा जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने भारतीय दल की अगुवाई की.

एशियन गेम्स से जुड़ी सभी जानकारियों के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए

ओपनिंग सेरेमनी खत्म, खेल शुरू

18वें एशियन गेम्स की ओपनिंग सेरेमनी खत्म हो गई है. जमकर आतिशबाजियों और दर्शकों की तालियों के बीच ओपनिंग सेरेमनी का समापन हुआ. इस सेरेमनी में इंडोनेशिया की प्राचीन संस्कृति के सभी रंग देखने को मिले.

एशियन गेम्स टॉर्च पहुंची स्टेडियम

18वें एशियन गेम्स की टॉर्च ओपनिंग सेरेमनी में पहुंच गई है और एथलीट एक-दूसरे को उसे पास कर रहे हैं. टॉर्च कलाकारों द्वारा बनाए गए जंगलों और पहाड़ों से होती हुई ज्वालामुखी के शिखर तक गई.

इंडोनेशिया के टॉप आर्टिस्ट सांस्कृतिक कार्यक्रम में कर रहे हैं परफॉर्म

खिलाड़ियों ने ली एशियन गेम्स की शपथ

18वें एशियन गेम्स में भाग ले रहे खिलाड़ियों ने खेलों की शपथ ली. इंडोनेशिया के पूर्व एथलीट एशिया ओलंपिक काउंसिल के झंडे को लेकर आए.

(फोटो: AP)

ये खेल 2 सितंबर तक चलेंगे जहां 45 देशों के 10,000 एथलीट 58 अलग-अलग खेलों में हिस्सा लेंगे.

इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने 18वें एशियन खेलों का किया औपचारिक आगाज

इंडोनेशिया के जकार्ता और पालेमबांग शहरों में हो रहे 18वें एशियन खेलों का औपचारिक आगाज हो गया है.

एशियन गेम्स 2018 में एक हुआ कोरिया

18वें एशियन खेलों में एक साथ एक ही झंडे के नीचे नॉर्थ और साउथ कोरिया ने लिया हिस्सा (फोटो: AP)

नॉर्थ और साउथ कोरिया इन एशियन गेम्स में एक साथ हिस्सा ले रहे हैं. पहली बार ये देश एक साथ हिस्सा लेंगे. दोनों देशों के खिलाड़ी जब एक साथ परेड के लिए आए तो स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने उनका बड़ी गर्मजोशी से स्वागत किया.

इंडोनेशिया के परफॉर्मर्स ने बांधा समां

(फोटो: AP)
(फोटो: AP)

जकार्ता के जोको विडोडो गेलोरा बंग कार्नो स्टेडियम में चल रही 18वें एशियन गेम्स की ओपनिंग सेरेमनी के दौरान डांसर्स

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

भारत के खिलाड़ियों ने की परेड

भारत की ओर से सबसे आगे चल रहे थे जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा. उनके पीछे 524 खिलाड़ियों का भारतीय दल हाथ में छोटे-छोटे तिरंगे लेकर चल रहा था और दर्शकों का अभिवादन स्वीकार कर रहा था. भारतीय दल में इस साल 277 पुरुष और 247 महिलाएं हैं.

खिलाड़ियों की परेड अफगानिस्तान ने शुरू की

‘Parade of Athletes’ यानी खिलाड़ियों की परेड की शुरुआत अफगानिस्तान देश से हुई. अफगानिस्तान के खिलाड़ी अपनी पारंपरित वेशभूषा में पहुंचे.

इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो स्टेडियम में बाइक पर पहुंचे

(फोटो: AP)

इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो गेलोरा बंग कार्नो स्टेडियम में पहुंच गए हैं और एशियन गेम्स 2018 की रंगारंग शुरुआत हो चुकी है.

शिवा केशवन और कर्णम मल्लेश्वरी ने भारतीय दल को दी शुभकामनाएं

सिडनी ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वालीं कर्णम मल्लेश्वरी और 6 बार के ओलंपियम शिवा केशवन ने भारतीय दल को शुभकामनाएं दी हैं. दोनों ही पूर्व एथलीट्स ने ट्विटर पर भारतीय खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं भेजीं. कर्णम मल्लेश्वरी ने कहा, “ये मत भूलिए कि 125 करोड़ भारतवासी आपके साथ हैं, आप अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें”

एशियन गेम्स 2018 की ओपनिंग सेरेमनी थोड़ी देर में शुरू होने जा रही है

Asian Games 2018 की ओपनिंग सेरेमनी जकार्ता में भारतीय समय के मुताबिक शाम 5.30 बजे शुरू होगी.

युना जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा भारतीय दल की अगुवाई करेंगे. वो भारत का झंडा हाथ में लिए सबसे आगे चलेंगे

जानिए कब और कहां देखें एशियम गेम्स 2018

कब होगी ओपनिंग सेरेमनी?

एशियन गेम्स 2018 की ओपनिंग सेरेमनी 18 अगस्त 2018 को होगी.

एशियन गेम्स 2018 की ओपनिंग सेरेमनी कहां होगी?

एशियन गेम्स 2018 की ओपनिंग सेरेमनी इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता के गेलोरा बंग कार्नो स्टेडियम में होगी.

एशियन गेम्स 2018 की ओपनिंग सेरेमनी मैं कहां पर live देखूं?

एशियन गेम्स 2018 की ओपनिंग सेरेमनी Sony Network पर Live प्रसारित होगी.

एशियन गेम्स 2018 की ओपनिंग सेरेमनी किस समय पर शुरू होगी?

एशियम गेम्स 2018 की ओपनिंग सेरेमनी का सीधा प्रसारण शाम 5.30 बजे से शुरू होगा.

आप एशियन गेम्स 2018 की ओपनिंग सेरेमनी को ऑनलाइन कहां देख सकते हैं?

एशियन गेम्स 2018 को आप Sony Liv ऐप पर देख सकते हैं, इसके अलावा आपको सभी अपडेट https://hindi.thequint.com/ पर भी मिलेंगी.

अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहता हूं: नीरज चोपड़ा

भारत के जैवलिन थ्रो खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने कहा है कि वो शनिवार से शुरू हो रहे एशियाई खेलों में अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करेंगे. नीरज को इंडोनेशिया के जकार्ता में होने वाले एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक का प्रबल दावेदार माना जा रहा है., उन्हें इन खेलों के उद्घाटन समारोह में भारत का ध्वजावाहक नियुक्त किया गया है.

नीरज ने गुरुवार को एक बयान में कहा, "भारतीय दल का नेतृत्व करना और इतने बड़े टूर्नामेंट में देश के झंडे को थामना मेरे लिए गर्व की बात है. जहां तक एशियाई खेलों में मेरे प्रदर्शन की बात है तो मैं कहना चाहता हूं कि मैं किसी पदक के बारे में नहीं सोच रहा हूं, मैं सिर्फ यह चाहता हूं कि मैं अपना सर्वश्रेष्ठ दूं." 20 साल के नीरज विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी थे. उन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में खेले गए राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीता था.

एशियाई खेलों के खेल गांव भी भारतीय ध्वज फहराया गया जकार्ता

जकार्ता में एशियाई खेलों के खेल गांव में लहराया गया भारतीय ध्वज(फोटो: Asiangames 2018)

भारतीय तिरंगा आज यहां एक समारोह में एशियाई खेलों के खेल गांव में लहराया गया. इस समारोह में भारत के पुरुष हॉकी स्टार खिलाड़ियों के अलावा पहलवानों ने हिस्सा लिया. हॉकी खिलाड़ी और पहलवान यहां सबसे पहले पहुंचे थे इसलिए सिर्फ वे ही समारोह में हिस्सा ले पाए. बैडमिंटन और कबड्डी खिलाड़ी आज दोपहर सिंगापुर होते हुए इंडोनेशिया की राजधानी पहुंचे. कोच जीशान अली की अगुआई में टेनिस खिलाड़ी सिंगापुर से सीधे पालेमबांग के लिए रवाना हो गए. भारतीय दल के मिशन प्रमुख ब्रिज भूषण शरण सिंह और दो उप मिशन प्रमुख भी इस मौके पर मौजूद थे. आयोजन समिति के अधिकारियों ने भारतीय अधिकारियों और खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्शन की शुभकामनाएं दीं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 27 Jul 2018,03:03 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT