advertisement
Asian Games 2018 की ओपनिंग सेरेमनी जकार्ता में संपन्न हुई, 18 अगस्त से 2 सितंबर तक 10,000 एथलीट 58 अलग-अलग खेलों में हिस्सा लेंगे
ओपनिंग सेरेमनी में युवा जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने भारतीय दल की अगुवाई की.
एशियन गेम्स से जुड़ी सभी जानकारियों के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए
18वें एशियन गेम्स की ओपनिंग सेरेमनी खत्म हो गई है. जमकर आतिशबाजियों और दर्शकों की तालियों के बीच ओपनिंग सेरेमनी का समापन हुआ. इस सेरेमनी में इंडोनेशिया की प्राचीन संस्कृति के सभी रंग देखने को मिले.
18वें एशियन गेम्स की टॉर्च ओपनिंग सेरेमनी में पहुंच गई है और एथलीट एक-दूसरे को उसे पास कर रहे हैं. टॉर्च कलाकारों द्वारा बनाए गए जंगलों और पहाड़ों से होती हुई ज्वालामुखी के शिखर तक गई.
18वें एशियन गेम्स में भाग ले रहे खिलाड़ियों ने खेलों की शपथ ली. इंडोनेशिया के पूर्व एथलीट एशिया ओलंपिक काउंसिल के झंडे को लेकर आए.
ये खेल 2 सितंबर तक चलेंगे जहां 45 देशों के 10,000 एथलीट 58 अलग-अलग खेलों में हिस्सा लेंगे.
इंडोनेशिया के जकार्ता और पालेमबांग शहरों में हो रहे 18वें एशियन खेलों का औपचारिक आगाज हो गया है.
नॉर्थ और साउथ कोरिया इन एशियन गेम्स में एक साथ हिस्सा ले रहे हैं. पहली बार ये देश एक साथ हिस्सा लेंगे. दोनों देशों के खिलाड़ी जब एक साथ परेड के लिए आए तो स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने उनका बड़ी गर्मजोशी से स्वागत किया.
जकार्ता के जोको विडोडो गेलोरा बंग कार्नो स्टेडियम में चल रही 18वें एशियन गेम्स की ओपनिंग सेरेमनी के दौरान डांसर्स
भारत की ओर से सबसे आगे चल रहे थे जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा. उनके पीछे 524 खिलाड़ियों का भारतीय दल हाथ में छोटे-छोटे तिरंगे लेकर चल रहा था और दर्शकों का अभिवादन स्वीकार कर रहा था. भारतीय दल में इस साल 277 पुरुष और 247 महिलाएं हैं.
‘Parade of Athletes’ यानी खिलाड़ियों की परेड की शुरुआत अफगानिस्तान देश से हुई. अफगानिस्तान के खिलाड़ी अपनी पारंपरित वेशभूषा में पहुंचे.
इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो गेलोरा बंग कार्नो स्टेडियम में पहुंच गए हैं और एशियन गेम्स 2018 की रंगारंग शुरुआत हो चुकी है.
सिडनी ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वालीं कर्णम मल्लेश्वरी और 6 बार के ओलंपियम शिवा केशवन ने भारतीय दल को शुभकामनाएं दी हैं. दोनों ही पूर्व एथलीट्स ने ट्विटर पर भारतीय खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं भेजीं. कर्णम मल्लेश्वरी ने कहा, “ये मत भूलिए कि 125 करोड़ भारतवासी आपके साथ हैं, आप अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें”
Asian Games 2018 की ओपनिंग सेरेमनी जकार्ता में भारतीय समय के मुताबिक शाम 5.30 बजे शुरू होगी.
युना जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा भारतीय दल की अगुवाई करेंगे. वो भारत का झंडा हाथ में लिए सबसे आगे चलेंगे
कब होगी ओपनिंग सेरेमनी?
एशियन गेम्स 2018 की ओपनिंग सेरेमनी 18 अगस्त 2018 को होगी.
एशियन गेम्स 2018 की ओपनिंग सेरेमनी कहां होगी?
एशियन गेम्स 2018 की ओपनिंग सेरेमनी इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता के गेलोरा बंग कार्नो स्टेडियम में होगी.
एशियन गेम्स 2018 की ओपनिंग सेरेमनी मैं कहां पर live देखूं?
एशियन गेम्स 2018 की ओपनिंग सेरेमनी Sony Network पर Live प्रसारित होगी.
एशियन गेम्स 2018 की ओपनिंग सेरेमनी किस समय पर शुरू होगी?
एशियम गेम्स 2018 की ओपनिंग सेरेमनी का सीधा प्रसारण शाम 5.30 बजे से शुरू होगा.
आप एशियन गेम्स 2018 की ओपनिंग सेरेमनी को ऑनलाइन कहां देख सकते हैं?
एशियन गेम्स 2018 को आप Sony Liv ऐप पर देख सकते हैं, इसके अलावा आपको सभी अपडेट https://hindi.thequint.com/ पर भी मिलेंगी.
भारत के जैवलिन थ्रो खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने कहा है कि वो शनिवार से शुरू हो रहे एशियाई खेलों में अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करेंगे. नीरज को इंडोनेशिया के जकार्ता में होने वाले एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक का प्रबल दावेदार माना जा रहा है., उन्हें इन खेलों के उद्घाटन समारोह में भारत का ध्वजावाहक नियुक्त किया गया है.
नीरज ने गुरुवार को एक बयान में कहा, "भारतीय दल का नेतृत्व करना और इतने बड़े टूर्नामेंट में देश के झंडे को थामना मेरे लिए गर्व की बात है. जहां तक एशियाई खेलों में मेरे प्रदर्शन की बात है तो मैं कहना चाहता हूं कि मैं किसी पदक के बारे में नहीं सोच रहा हूं, मैं सिर्फ यह चाहता हूं कि मैं अपना सर्वश्रेष्ठ दूं." 20 साल के नीरज विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी थे. उन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में खेले गए राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीता था.
भारतीय तिरंगा आज यहां एक समारोह में एशियाई खेलों के खेल गांव में लहराया गया. इस समारोह में भारत के पुरुष हॉकी स्टार खिलाड़ियों के अलावा पहलवानों ने हिस्सा लिया. हॉकी खिलाड़ी और पहलवान यहां सबसे पहले पहुंचे थे इसलिए सिर्फ वे ही समारोह में हिस्सा ले पाए. बैडमिंटन और कबड्डी खिलाड़ी आज दोपहर सिंगापुर होते हुए इंडोनेशिया की राजधानी पहुंचे. कोच जीशान अली की अगुआई में टेनिस खिलाड़ी सिंगापुर से सीधे पालेमबांग के लिए रवाना हो गए. भारतीय दल के मिशन प्रमुख ब्रिज भूषण शरण सिंह और दो उप मिशन प्रमुख भी इस मौके पर मौजूद थे. आयोजन समिति के अधिकारियों ने भारतीय अधिकारियों और खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्शन की शुभकामनाएं दीं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)