Home Sports All sports Asian Games: भारत की झोली में 10 गोल्ड, पाक पर डबल जीत- मेडल से भरा 7वां दिन| Photos
Asian Games: भारत की झोली में 10 गोल्ड, पाक पर डबल जीत- मेडल से भरा 7वां दिन| Photos
Asian Games 2023 Updates: वेटलिफ्टिंग के दौरान मीराबाई चानू घायल हो गईं और उन्होंने चौथे पायदान पर फिनिश किया
क्विंट हिंदी
अन्य खेल
Updated:
i
Asian Games Day 7
(फोटो- पीटीआई)
✕
advertisement
Asian Games 2023 Today Live Updates: एशियन गेम्स 2023 में भारत को अब तक 10 गोल्ड मेडल मिल चुके हैं. भारतीय पुरुष स्क्वैश टीम ने फाइनल में पाकिस्तान को बेहद रोमांचक मुकाबले में हरा दिया. इससे पहले, रोहन बोपन्ना और रुतुजा भोसले ने टेनिस मिक्स्ड डबल फाइनल जीता. साथ ही, भारतीय मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन, प्रीति और नरेंद्र ने अपने-अपने कैटेगरी में सेमीफाइनल में प्रवेश करके भारत के लिए अधिक पदक सुनिश्चित किए हैं. इसके अलावा भारतीय निशानेबाज सरबजोत सिंह और दिव्या थडिगोल ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में रजत पदक जीता.
चीन में चल रहे एशियन गेम्स में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने पूल A के मुकाबले में पाकिस्तान को 10-2 से मात दी है. भारत की तरफ से हरमनप्रीत सिंह ने सबसे ज्यादा 4 गोल दागे.
(फोटो: X)
भारत ने दक्षिण कोरिया पर 3-2 से जीत के साथ पहली बार पुरुष टीम बैडमिंटन के फाइनल में प्रवेश किया
(फोटो- पीटीआई)
एशियन गेम्स 2023 में भारत की तरफ से कार्तिक कुमार और गुलवीर सिंह ने पुरुषों की 10000 मीटर दौड़ में सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है.
(फोटो- Athletics Federation of India)
भारत के कार्तिक कुमार (नीले रंग में) एशियाई खेलों में पुरुषों की 10000 मीटर एथलेटिक्स स्पर्धा में प्रतिस्पर्धा करते हुए
(फोटो- पीटीआई)
एशियन गेम्स में स्क्वैश में भारत ने पाकिस्तान को हराकर गोल्ड जीता. पाकिस्तान ने 10-8 की बढ़त ले ली थी, लेकिन अभय ने वापसी करते हुए अंतिम गेम 12-10 से जीत लिया.
(फोटो- पीटीआई)
एशियाई खेलों में पुरुष टीम स्क्वैश स्पर्धा के फाइनल के दौरान पाकिस्तान के नूर जमान के खिलाफ अपना मैच जीतने के बाद जश्न मनाते भारत के अभय सिंह.
(फोटो- पीटीआई)
एशियन गेम्स में स्क्वैश में जीत के बाद जश्न
(फोटो- पीटीआई)
भारत के रुतुजा संपतराव भोसले और रोहन बोपन्ना की जोड़ी ने एशियाई खेलों में मिक्स्ड डबल फाइनल टेनिस मैच जीत लिया और भारत को गोल्ड दिलाया.
(फोटो- पीटीआई)
भारत के रोहन बोपन्ना और रुतुजा संपतराव भोसले ने एशियाई खेलों के मिक्स्ड डबल फाइनल टेनिस मैच में जीत के जश्न मनाया
(फोटो- पीटीआई)
भारतीय वेटलिफ्टिर मीराबाई चानू एशियन गेम्स से बाहर हो गई हैं. वह चौथे स्थान पर रहीं. महिलाओं के 49 केजी की स्पर्धा में मीराबाई ने स्नैच में 83 किलो वजन उठाया जबकि क्लीन एंड जर्क में उन्होंने 117 किलो का भार उठाया. खेल के दौरान वह पीठ के बल गिर गईं.
(फोटो- पीटीआई)
एशियन गेम्स में 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में दिव्या थडिगोल सुब्बाराजू और सरबजोत सिंह ने सिल्वर मेडल हासिल किया.
(फोटो- एक्स)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)