advertisement
चीन के हांगजो में चल रहे 19वें एशियाई खेलों में भारत ने अब तक पांच मेडल अपने नाम कर लिए हैं. वहीं, भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है, इससे सिल्वर मेडल पक्का हो गया है. तैराकी में श्रीहरि नटराज ने फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है, जो आज ही खेला जाएगा. यहां देखिए किसने क्या जीता?
भारत के लिए पहला मेडल महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट से आया. जहां मेहुली घोष, रमिता जिंदल और आशी चौकसे ने मिलकर 1886 अंकों के साथ सिल्वर मेडल जीता.
भारत के दूसरा मेडल पुरुषों के लाइटवेट डबल स्कल्स (रोइंग) में आया. जहां नाविक अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया.
भारत के लिए तीसरा मेडल पुरुषों के कॉकलेस पेयर इवेंट में आया, जहांं लेख राम और बाबू लाल यादव ने ब्रॉन्ज मेडल मेडल जीता.
भारत के लिए चौथा मेडल पुरुष कॉक्स 8 इवेंट से आया, जहां, भारतीय टीम ने सिल्वर मेडल जीता.
भारत के लिए पांचवा मेडल महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल इवेंट से आया, जहां रमिता ने ब्रॉन्ज जीता.
इसके अलावा भारत महिला क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को 8 विकेट हटा दिया और फाइनल में पहुंच गई, इसी के साथ टीम ने सिल्वल मेडल भी पक्का कर लिया. उधर, तैराकी में श्रीहरि नटराज ने फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है, जो आज ही खेला जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)