advertisement
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जेम्स पैटिंसन को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने रविवार 17 नवंबर को निलंबित कर दिया जिसके कारण वह ब्रिस्बेन में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे. पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा में 21 नवंबर से पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा.
'क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू' के अनुसार, विक्टोरिया के लिए खेल रहे पैटिंसन को क्वींसलैंड के खिलाफ शेफील्ड शील्ड के मैच में सीए की आचार संहिता के दूसरे स्तर का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया.
पैटिंसन ने सजा को स्वीकार करते हुए कहा कि मैच की गर्माहट में आकर उन्होंने गलती कर दी.
पैटिंसन को पाकिस्तान के खिलाफ खेली जाने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की 14 सदस्यीय टीम में चुना गया था. पैटिंसन इंग्लैंड में हुई एशेज सीरीज के दौरान टीम का हिस्सा थे और 2 टेस्ट खेले थे.
ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के कप्तान टिम पेन ने पैटिंसन के रवैये पर निराशा जाहिर की, लेकिन साथ ही भरोसा भी जताया कि वो वापसी करेंगे.
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच 21 नवंबर को ब्रिस्बेन में पहला टेस्ट खेला जाएगा. जबकि दूसरा मैच 29 नवंबर से एडीलेड में खेला जाएगा. ये मैच डे-नाइट होगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)