advertisement
अमेरिका की 21 साल की युवा टेनिस खिलाड़ी सोफिया केनिन ने शनिवार 1 फरवरी को अपने करियर का पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीत लिया. केनिन ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन में महिला सिंगल्स के फाइनल में स्पेन की गार्बिन मुगुरुजा को मात देकर करियर का पहला बड़ा खिताब अपने नाम किया.
वर्ल्ड नंबर-15 केनिन ने वर्ल्ड नंबर-32 मुगुरुजा को 4-6, 6-2, 6-2 से हराया. यह मैच दो घंटे तीन मिनट तक चला.
मुगुरुजा की कोशिश थी कि वह अपना तीसरा ग्रैंड स्लैम जीतें. वह 2016 में फ्रेंच ओपन और 2017 में विबंलडन जीत चुकी हैं. 2015 में वह विबंलडन के फाइनल में भी पहुंची थीं, लेकिन जीत हासिल नहीं कर सकी थीं.
स्पेनिश खिलाड़ी पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में जगह बना पाने में सफल रही थीं, लेकिन खिताबी ट्रॉफी से महरूम रह गईं.
मैच के बाद सोफिया ने कहा,
मुगुरुजा ने केनिन के दो एस (ace) के मुकाबले नौ एस लगाए. डबल फॉल्ट के रूप में मुगुरुजा ने सोफिया को चैम्पियनशिप प्वाइंट दिया. पूरे मैच में सोफिया ने एक भी डबल फॉल्ट नहीं लगाया जबकि स्पेनिश खिलाड़ी ने आठ डबल फॉल्ट लगाए.
मैच के बाद मुगुरुजा ने कहा,
केनिन ने सेमीफाइनल में वर्ल्ड नंबर 1 ऑस्ट्रेलिया की ही एश्ले बार्टी को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी. वहीं मुगुरुजा ने सेमीफाइनल में चौथी वरीयता प्राप्त रोमानिया की सिमोना हालेप को हराया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)