advertisement
भारत के पुरुष धावक अविनाश साबले ने दोहा में जारी विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में 3000 मीटर स्टीपलचेज में ओलम्पिक कोटा हासिल कर लिया है. वे हालांकि रेस के फाइनल में 13वें स्थान पर रहे, लेकिन साथ ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड अपने नाम करने में सफल रहे.
अविनाश ने 8.21.37 सेकेंड में रेस पूरी की. फाइनल में वह जीत तो हासिल नहीं कर सके लेकिन ओलम्पिक कोटा जरूर अपने नाम कर ले गए.
अविनाश को हीट में बाहर होना पड़ा था लेकिन बाद में भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) ने मैच अधिकारियों से शिकायत की थी कि अविनाश के रास्ते में दूसरे खिलाड़ियों ने बाधा डालने की कोशिश की थी. एएफआई की इस अपील की जांच हुई और इसे सही पाया गया. इस तरह अविनाश फाइनल में पहुंचने में सफल रहे.
इस इवेंट का गोल्ड मेडल केन्या के कोनसेस्लस किपरुटो के नाम रहा जिन्होंने 8.1.35 मिनट में रेस पूरी की. इथोपिया के लामेचा गिरमा आठ मिनट 1.36 सेकेंड के दूसरे स्थान पर रहे. उन्होंने भी राष्ट्रीय रिकॉर्ड अपने नाम किया.
मोरक्को के साउफियाने एल बक्कल आठ मिनट 03.76 सेकेंड के साथ तीसरे स्थान पर रह कांस्य जीतने में सफल रहे. यह उनका इस सीजन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)