Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019All sports  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019BJP में शामिल हुईं बैडमिंटन खिलाड़ी नेहवाल, कहा- PM से प्रेरित हूं

BJP में शामिल हुईं बैडमिंटन खिलाड़ी नेहवाल, कहा- PM से प्रेरित हूं

साइना नेहवाल ने BJP मुख्यालय में पार्टी की सदस्यता ली

क्विंट हिंदी
अन्य खेल
Updated:
साइना नेहवाल BJP में शामिल 
i
साइना नेहवाल BJP में शामिल 
(फोटो: PTI)

advertisement

भारतीय बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल भी अब राजनीति में उतर गई हैं. ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट साइना भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गई हैं. साइना बुधवार 29 जनवरी को नई दिल्ली में BJP के मुख्यालय पहुंची, जहां उन्होंने पार्टी की सदस्यता ली. साइना के साथ ही उनकी बहन चंद्रांशु भी पार्टी में शामिल हुई हैं.

मैंने अपनी जिंदगी में काफी टाइटल जीते हैं और खेलों में देश का नाम रौशन किया है. मैंने आज एक ऐसी पार्टी ज्वाइन की है, जो देश के लिए अच्छा कर रही है. मैं मेहनती हूं और पीएम मोदी भी देश के लिए कड़ी मेहनत कर रही हूं. मैं देश के लिए कुछ कर पाऊं तो मेरा सौभाग्य होगा.
सायना नेहवाल, बैंडमिंटन खिलाड़ी

साइना ने 2012 के लंदन ओलंपिक में महिला सिंगल्स का ब्रॉन्ज मेडल जीता था और ऐसा करने वाली वो भारत की पहले बैडमिंटन खिलाड़ी बनीं थीं. इसके साथ ही साइना ने बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप में 2 बार मेडल भी जीता है.

साइना ने 2015 में वर्ल्ड चैंपियनशिप का सिल्वर मेडल अपने नाम किया था, जबकि 2017 में उन्हें ब्रॉन्ज मेडल मिला था.

29 साल की साइना को 2016 में केंद्र सरकार ने देश के तीसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म भूषण से भी सम्मानित किया था. इतना ही नहीं, साइना को भारत के सबसे बड़े खेल पुरस्कार, राजीव गांधी खेल रत्न और अर्जुन अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है.

BJP में कई खिलाड़ी शामिल

बीजेपी ने पिछले कुछ सालों में कई खिलाड़ियों को अपनी ओर आकर्षित किया है, जिसमें क्रिकेटर गौतम गंभीर, ओलंपिक मेडलिस्ट योगेश्वर दत्त और पहलवान बबीता फोगाट भी शामिल हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 29 Jan 2020,12:18 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT