advertisement
भारत के दिग्गज पहलवान बजरंग पुनिया और पैरा एथलीट दीपा मलिक को खेलों में सर्वोच्च सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार दिया जाएगा. शनिवार 17 अगस्त को सरकार ने इसका ऐलान किया.
दीपा मलिक ने रियो पैरालम्पिक-2016 में शॉटपुट (गोला फेंक) में सिल्वर मेडल जीता था. बजरंग ने एशियाई खेलों और राष्ट्रमंडल खेलों में कुश्ती में 65 किलोग्राम भारवर्ग में गोल्ड मेडल पर कब्जा किया था.
वहीं भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और महिला क्रिकेटर पूनम यादव को इस साल अर्जुन पुरस्कार से नवाजे जाने का फैसला किया गया है.
दीपा से पहले भाला फेंक एथलीट देवेंद झाझरिया को 2017 में इस सम्मान से नवाजा गया था.
2018 के एशियाई खेलों में शॉट पुट का गोल्ड जीतने वाले तजिंदरपाल सिंह तूर को भी अर्जुन अवॉर्ड के लिए चुना गया है. उनके भारत की शीर्ष महिला राइफल शूटर अंजुम मुद्गिल को भी ये पुरस्कार दिया जाएगा. कुल 19 एथलीटों को अर्जुन
खेल पुरस्कारों के लिए बनाई गई 12 सदस्यीय समिति ने शनिवार 16 अगस्त को दिल्ली में एक बैठक में खिलाड़ियों के नामों की सिफारिश की.
खेल रत्न और अर्जुन पुरस्कारों के अलावा द्रोणाचार्य और ध्यानचंद अवॉर्ड का भी ऐलान किया गया.
इस बीच 6 बार की वर्ल्ड चैंपियन महिला बॉक्सर मैरी कॉम ने अपने आप को तब बैठक से अलग कर लिया जब उनके कोच छोटे लाल यादव का नाम द्रोणाचार्य अवॉर्ड के लिए हो रही चर्चा में आया.
राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कारः बजरंग पुनिया (कुश्ती), दीपा मलिक (पैरा-एथलीट)
अर्जुन पुरस्कार: तजिंदरपाल सिंह तूर (एथलेटिक्स), मोहम्मद अनस याहिया (एथलेटिक्स), एस. भास्करन (बॉडी बिल्डिंग), सोनिया लाठर (बॉक्सिंग), रविन्द्र जडेजा (क्रिकेट), चिंगलियाना सिंह कंगुजम (हॉकी), अजय ठाकुर (कबड्डी), गौरव सिंह गिल (मोटर स्पोर्ट्स), प्रमोद भगत (बैडमिंटन), अंजुम मौदगिल (निशानेबाजी), हरमीत राजुल देसाई (टेबल टेनिस), पूजा ढांडा (कुश्ती), फवद मिर्जा (घुड़सवारी), गुरप्रीत सिंह संधू (फुटबॉल), पूनम यादव (क्रिकेट), स्वप्ना बर्मन (एथलेटिक्स), सुंदर सिंह गुर्जर (पैरा खेल, एथलेटिक्स), भामिदपति साई प्रणीत (बैडमिंटन), सिमरन शेरगिल (पोलो)
द्रोणाचार्य पुरस्कार: विमल कुमार (बैडमिंटन), संदीप गुप्ता (टेबल टेनिस), मोहिंदर सिंह ढिल्लों (एथलेटिक्स)
लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार- मेरजबान पटेल (हॉकी), रामबीर सिंह खोखर (कबड्डी), संजय भारद्वाज (क्रिकेट).
ध्यानचंद पुरस्कार : मैनुअल फ्रेड्रिक (हॉकी), अरूप बसाक (टेबल टेनिस), मनोज कुमार (कुश्ती), नटीन कीर्तन (टेनिस), लालरेमसंगा (तीरंदाजी)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)