advertisement
भारत के सुपर हेवीवेट मुक्केबाज सतीश कुमार को टोक्यो ओलंपिक्स (Toky Olympics 2020) के क्वार्टर फाइनल में हार मिली है. इसी के साथ पुरुष मुक्केबाजी में भारत की चुनौती समाप्त हो गई है. कोकुगिकान एरेना में रविवार को विश्व चैम्पियन और एशियाई चैम्पियन उज्बेकिस्तान के बाखोदीर जालोलोव ने ब्ल्यू कार्नर से खेल रहे सतीश को एकतरफा अंदाज में 5-0 के अंतर से हराकर टोक्यो से विदा किया.
उस प्रदर्शन को देखते हुए सतीश से टक्कर की उम्मीद की जा रही, लेकिन वह जालोलोव के आगे चारो खाने चित्त्त हो गए.
तीनों राउंड में जालोलोव अपने 32 वर्षीय भारतीय प्रतिद्वंद्वी पर पूरी तरह हावी रहे और हर राउंड में 5-0 के स्कोर के साथ जीत हासिस की.
इस इवेंट से भारत को एक कांस्य प्राप्त हुआ है. लवलीना बोर्गोहेन के सेमीफाइनल में पहुंचने से यह पदक पक्का हुआ है. वैसे अगर लवलीना अपना अगला मैच जीत जाती हैं, तो भारत को मुक्केबाजी में ऐतिहासिक सफलता मिल सकती है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)