Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019All sports  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019BWF ने रोके बैडमिंटन इवेंट, ओलंपिक क्वालीफिकेशन पर फैसला बाद में

BWF ने रोके बैडमिंटन इवेंट, ओलंपिक क्वालीफिकेशन पर फैसला बाद में

क्विंट हिंदी
अन्य खेल
Published:
15 मार्च को होने वाले ऑल इंग्लैंड ओपन के फाइनल के बाद सभी टूर्नामेंट स्थगित कर दिए हैं
i
15 मार्च को होने वाले ऑल इंग्लैंड ओपन के फाइनल के बाद सभी टूर्नामेंट स्थगित कर दिए हैं
(फोटोः AP)

advertisement

विश्व बैडमिंटन संघ (बीडबल्यूएफ) ने दुनियाभर में फैले कोरोनावायरस के प्रकोप से बचने के लिए बीडबल्यूएफ वर्ल्ड टूर और बैडमिंटन से जुड़े सभी टूर्नामेंट 12 अप्रैल तक स्थगित कर दिए हैं. बीडबल्यूएफ के इस फैसले के बाद अब नई दिल्ली में 24 से 29 मार्च तक होने वाला इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट भी स्थगित हो गया है. बीडबल्यूएफ ने कहा कि उसका यह फैसला रविवार 15 मार्च को समाप्त होने वाले ऑल इंग्लैंड ओपन के बाद सोमवार से लागू होगा.

बैडमिंटन की शीर्ष संस्था ने कहा कि सभी सदस्यों की सलाह से इस समय सभी टूर्नामेंट को रद्द किया जा रहा है, क्योंकि खिलाड़ियों की यात्रा को लेकर बहुत सारे प्रतिबंध लगे हुए हैं. संस्था ने कहा कि फेडरेशन सभी खिलाड़ियों, सदस्यों और अधिकारियों के स्वास्थ्य की चिंता करता है.

कोरोनावयरस के कारण बीडबल्यूएफ के इस फैसले से अब अगले सप्ताह होने वाले स्विस ओपन, इंडिया ओपन, ऑर्लियांस मास्टर्स, मलेशिया ओपन और सिंगापुर ओपन तय कार्यक्रम के अनुसार नहीं होंगे.

कोरोनावायरस के कारण ही सात भारतीयों ने पिछले सप्ताह ही ऑल इंग्लैंड ओपन से अपना नाम वापस ले लिया था.

दुनियाभर में लगातार स्थगित हो रहे खेल कार्यक्रमों के बीच बैडमिंटन टूर्नामेंट जारी रहने के कारण कई शटलरों ने इस पर सवाल उठाया था. भारतीय स्टार साइना नेहवाल और पी कश्यप लगातार इसको लेकर आवाज उठा रहे थे और बीडब्ल्यूएफ से टूर्नामेंट रोकने के साथ ही ओलंपिक क्वालीफाइंग के लिए रैंकिंग रोकने की भी बात कर रहे थे.

कोरोनावायरस के कारण कई बैडमिंटन टूर्नामेंट के रद्द या स्थगित होने के कारण टोक्यो ओलंपिक क्वालीफाइंग अवधि पर इसका प्रभाव पड़ा है. बीडबल्यूएफ ने कहा कि वह ओलंपिक क्वालीफिकेशन को लेकर बाद में कोई फैसला लेगा.

दुनियाभर में फैले कोरोनावायरस के कारण फरवरी से मार्च तक होने वाले पांच बीडल्यूएफ बैडमिंटन टूर्नामेंटों को पहले ही या तो रद्द कर दिया गया था या फिर स्थगित कर दिया गया था. इनमें पोलिश ओपन, वियतनाम इंटरनेशनल चैलेंज, पुर्तगाल इंटरनेशनल चैंपियनशिप, जर्मन ओपन और चाइना मास्टर्स शामिल हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT