Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019All sports  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कोरोनावायरस का असर, अब जॉर्डन में होगा ओलंपिक बॉक्सिंग क्वालीफायर

कोरोनावायरस का असर, अब जॉर्डन में होगा ओलंपिक बॉक्सिंग क्वालीफायर

चीन में कोरोनावायरस से अभी तक 41 लोगों की मौत हो चुकी है

क्विंट हिंदी
अन्य खेल
Published:
टोक्यो ओलंपिक 2020 के लिए होने वाले बॉक्सिंग क्वालीफायर मुकाबले जॉर्डन में होंगे
i
टोक्यो ओलंपिक 2020 के लिए होने वाले बॉक्सिंग क्वालीफायर मुकाबले जॉर्डन में होंगे
(फोटोः AP)

advertisement

एशिया-ओसेनिया ओलंपिक क्वालीफायर मुक्केबाजी टूर्नामेंट की मेजबानी चीन के बजाय अब जॉर्डन करेगा. इस टूर्नामेंट का आयोजन पहले चीन के वुहान में तीन फरवरी से 13 फरवरी तक होना था, लेकिन चीन में फैले कोरोनावायरस के कारण इसके आयोजन स्थल और तारीखों में बदलाव किया गया है.

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी (IOC) की बॉक्सिंग टास्क फोर्स (BTF) ने शुक्रवार 24 जनवरी को घोषणा करते हुए बताया कि वुहान में होने वाला यह टूर्नामेंट अब अम्मान के स्पोर्ट सिटी में तीन मार्च से 11 मार्च तक आयोजित किया जाएगा.

IOC ने एक बयान में कहा,

“टूर्नामेंट का आयोजन पहले तीन से 11 फरवरी तक चीन के वुहान में होना था, लेकिन BTF और चीनी ओलंपिक कमेटी के संयुक्त फैसले के बाद चीन में फैले कोरोनावायरस के कारण इसे रद्द करने का फैसला किया गया है.”

आईओसी ने कहा, "सभी विकल्पों पर सावधानीपूर्वक विचार करने के बाद जॉर्डन ओलंपिक समिति के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है."

भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने 23 जनवरी को IOC की टास्क फोर्स के चेयरमैन मोरीनारी वाटान्बे से कहा था कि वह भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (BFI) को एशिया-ओसेनिया ओलंपिक क्वालीफायर टूर्नामेंट की मेजबानी देने पर विचार करे लेकिन इसके बावजूद भारत को इस टूर्नामेंट की मेजबानी नहीं मिली.

भारत के लिए ओलंपिक में ब्रॉन्ज पदक जीतने वाले विजेंदर सिंह ने एक दिन पहले कहा था कि अगर भारत को इस टूर्नामेंट की मेजबानी मिलती है तो भारत से अधिक से अधिक मुक्केबाज ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करेंगे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

चीन में 41 लोगों की मौत

चीन ने खतरनाक कोरोनावायरस के फैलने की आशंका को देखते हुए प्रभावित शहर के आसपास मौजूद चार और शहरों में शुक्रवार को यात्रा प्रतिबंध लगा दिया. अब तक जिन शहरों की यात्रा पर प्रतिबंध लगाया गया है, उनकी संख्या बढ़ कर 13 हो गई है. इससे इन शहरों में रह रही करीब 4.1 करोड़ की आबादी प्रभावित है.

वायरस के संक्रमण से अब तक 41 लोगों की मौत हो चुकी है और SARC (सीवियर एक्युट रेस्पिरेट्री सिंड्रोम) से मिलते जुलते लक्षण के कारण खतरा बढ़ गया है. SARC के कारण 2002 - 2003 में चीन और हॉन्गकॉन्ग में करीब 650 लोग मारे गए थे.

मकाऊ, थाईलैंड, जापान, दक्षिण कोरिया समेत कई देशों में कोरोनावायरस के मामले अभी तक सामने आए हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT