advertisement
भारत के बी साई प्रणीत ने चीन ओपन के दूसरे दौर में जीत के साथ अगले दौर में जगह बना ली है. प्रणीत ने दूसरे दौर के मुकाबले में चीन के लू गुआंग जू को 21-19, 21-19 से हराकर तीसरे दौर में जगह बनाई.
हालांकि भारत को बड़ा झटका लगा महिला सिंगल्स में. हाल ही में वर्ल्ड चैंपियन बनने वाली भारत की बैडमिटन खिलाड़ी पीवी सिंधू चीन ओपन से बाहर हो गई हैं. गुरुवार 19 सितंबर को दूसरे दौर के मुकाबले में सिंधू को थाईलैंड की पोर्नपावी चोचुवोंग ने कड़े मुकाबले में हरा दिया.
पहले दौर में चीन की पूर्व ओलंपिक चैंपियन को हराने वाली सिंधू ने दूसरे दौर में भी अच्छी शुरुआत की.
सिंधू ने पहला गेम आसानी से अपने नाम किया, लेकिन अगले गेम में थाई खिलाड़ी ने सिंधू को कोई मौका नहीं दिया.
तीसरे गेम में दोनों के बीच टक्कर दिखी और गेम आखिरी प्वाइंट तक बराबरी पर चलता रहा, लेकिन चोचुवोंग ने सिंधू को 21-19 से हराकर मैच 12-21, 21-12, 21-19 से अपने नाम कर लिया.
क्वार्टर फाइनलम में थाईलैंड की खिलाड़ी का सामना चीन की चेन यु फेई से होगा. चेन ने दक्षिण कोरिया की एन से यंग को 20-22, 21-17, 21-15 से मात दे अंतिम-8 में जगह बनाई.
इससे पहले भारत के लिए दिन की शुरुआत अच्छी नहीं रही. थाईलैंड ओपन चैंपियन भारत के सात्विक साईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी को जापान के ताकेशी कामुरा और कीगो सोनोडा की जोड़ी ने 21-19, 21-8 से हरा दिया.
वहीं मिक्स्ड डबल्स में भी रैंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी को बेहद कड़े मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा.
पुरुषों के सिंगल्स में पारुपल्ली कश्यप का मुकाबला इंडोनेशिया के एंथनी सिनिसुका से होना है. वहीं महिलाओं के डबल्स में पोनप्पा और सिक्की रेड्डी के सामने जापानी जोड़ी होगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)