Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019All sports  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019CWG 2018: खेल गांव में बंटेंगे 2.25 लाख कंडोम, ये रहा पूरा हिसाब

CWG 2018: खेल गांव में बंटेंगे 2.25 लाख कंडोम, ये रहा पूरा हिसाब

ऑर्गेनाइजर को उम्मीद है कि 6000 खिलाड़ियों और टीम अधिकारियों के लिए खेल गांव आरामदेह और सुरक्षित होगा.

क्विंट हिंदी
अन्य खेल
Published:
खेल गांव में बंटेंगे सवा दो लाख कंडोम
i
खेल गांव में बंटेंगे सवा दो लाख कंडोम
(फोटो: iStock)

advertisement

गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों के लिए जुटने वाले खिलाड़ियों से खेल गांव भरने लगा है. खेल गांव में इन मेहमानों के लिए करीब 2,25,000 कंडोम, 17,000 टॉयलेट रोल्स और आईसक्रीम की फ्री में व्यवस्था की गई है.

बुधवार से होने वाले उद्घाटन समारोह से पहले हजारों खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ ऑस्ट्रेलिया के पूर्वी समुद्री तट पर स्थित अपने अस्थायी निवास पर पहुंच गए हैं.

ऑर्गेनाइजर को उम्मीद है कि 6,000 खिलाड़ियों और टीम अधिकारियों के लिए खेल गांव आरामदेह और सुरक्षित होगा. इसमें उनकी यौन सेहत भी शामिल है. बड़ी संख्या में मुफ्त कंडोम की व्यवस्था की गई है. करीब 34 कंडोम हर व्यक्ति के हिसाब से रखा है. 11 दिन तक चलने वाले कंपिटीशन के हिसाब से करीब तीन कंडोम प्रतिदिन है.

दक्षिण कोरिया में 1.10 लाख कंडोम बंटे थे

दक्षिण कोरिया में हाल में आयोजित प्योंगयांग शीतकालीन ओलंपिक में ऑर्गेनाइजरों ने 1,10,000 मुफ्त कंडोम बांटे थे, जो कि शीतकालीन ओलंपिक का रिकॉर्ड है. रियो ओलंपिक में 4,50,000 कंडोम बांटे गए थे, जहां यौन संक्रमण से होने वाले रोग जीका का खतरा था.

गोल्ड कोस्ट गांव में प्लेयर वर्चुअल रियलटी कंप्यूटर गेम खेलकर या तैराकी, कृत्रिम झरने के पास समय बिताकर या प्‍यानो बजाकर तनाव और थकान दूर कर सकते हैं. इसके अलावा उनके लिए मुफ्त आईसक्रीम की भी व्यवस्था की गई है. यहां का डाइनिंग रूम 24 घंटे खुला रहेगा और करीब 300 रसोईघरों में खाना तैयार होगा.

खाने में वेगान, शाकाहारी, हलाल और ग्लूटेन मुक्त या लैक्टोज मुक्त खाना भी शामिल है. खेल गांव में 1250 अपार्टमेंट हैं, जो 2019 के शुरुआती महीनों से बिक्री या किराये पर लेने के लिए उपलब्ध रहेंगे.

ये भी पढ़ें- CWG | डोपिंग के शक में भारतीय खिलाड़ियों का डोप टेस्ट हुआ: रिपोर्ट

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT