advertisement
इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके एमएस धोनी के खिलाफ BCCI में शिकायत दर्ज की गई है. दरअसल धोनी को टीम इंडिया का मेंटर घोषित करने के बाद उनके खिलाफ हितों का टकराव (conflict of interest) को लेकर शिकायत दर्ज हुई है. यह शिकायत मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ (MPCA) के पूर्व सदस्य संजीव गुप्ता ने BCCI की शीर्ष काउंसलिंग में कराई है.
BCCI के एक सूत्र ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए बताया कि 'हां, गुप्ता ने सौरव गांगुली और जय शाह समेत एपेक्स कॉउंसिल के सदस्यों को शिकायत भेजी है. उन्होंने बीसीसीआई के संविधान के अनुच्छेद 38(4) का हवाला देते हुए यह चिट्ठी लिखी है जिसके अनुसार एक व्यक्ति दो पदों पर नहीं रह सकता है. अब एपेक्स कॉउंसिल इस संबंध में अपने न्यायिक टीम से चर्चा करेगी.'
वहीं समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया कि इस शिकायत के पीछे कोई लॉजिक नहीं है. टीम भी सिलेक्ट हो चुकी है और धोनी ही टीम को गाइड करेंगे.
इसके अलावा बीसीसीआई के अधिकारी आगे बताते हैं कि टी-20 वर्ल्ड कप तो आईपीएल के बाद होने वाला है और ये भी कोई नहीं जानता कि आने वाले आईपीएल में धोनी खेलेंगे भी या नहीं. साथ ही वह कहते हैं कि अगर इस लॉजिक से चलें तो टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को तो आईपीएल में खेलना ही नहीं चाहिए?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)