advertisement
देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने के बीच पूर्वोत्तर के निवासियों पर दिल्ली समेत देश के कुछ हिस्सों में नस्ली टिप्पणिंया की गईं, जिनकी तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे. भारत की शीर्ष बॉक्सर एमसी मैरीकॉम ने इन घटनाओं पर दुख जताते हुए इन्हें मूर्खता और दुर्भाग्यपूर्ण बताया. मैरी ने साथ ही नस्ली घटनाओं के शिकार हुए लोगों को बहादुरी का संदेश भी दिया.
कर्नाटक के मैसुरू में पूर्वोत्तर के दो आदमियों को एक स्टोर में लोगों ने घुसने नहीं दिया. स्टोर के स्टाफ ने उन दोनों को विदेशी कहा और स्टोर में आने से रोका, जिसके बाद उनकी बहस हुई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर हुआ और लोगों ने इस व्यवहार की आलोचना की.
इस घटना की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर जमकर शेयर हुईं और लोगो ने दिल्ली पुलिस से आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की. पुलिस ने भी लगभग 40 साल के उस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
क्विंट से बातचीत में मैरी ने इन घटनाओं को मूर्खता बताया और कहा,
6 बार की वर्ल्ड चैंपियन मैरी ने इसके साथ ही इन घटनाओं के शिकार लोगों को अपनी ओर से खास संदेश दिया और कहा कि वो बहादुरी से सामना करें. मैरी ने कहा-
टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुकी मैरी कॉम ने साथ ही उम्मीद जताई कि इन घटनाओं के बाद से लोगों में एक सकारात्मक बदलाव आएगा और देश को एकजुट बनाने में मदद करेगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)