Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019All sports  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019COVID-19 के खिलाफ एकजुट दुनियाभर के खिलाड़ी,कर रहे अपने देश की मदद

COVID-19 के खिलाफ एकजुट दुनियाभर के खिलाड़ी,कर रहे अपने देश की मदद

दुनियाभर में 35 हजार से ज्यादा लोगों की COVID-19 के कारण मौत हो गई है

क्विंट हिंदी
अन्य खेल
Published:
(फोटोः Altered by Quint Hindi)
i
null
(फोटोः Altered by Quint Hindi)

advertisement

दुनियाभर में कोरोनावायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और हजारों लोगों की मौत हो चुकी है. इसके साथ ही दुनिया के हर कोने से हर समाज के लोग मदद के लिए भी आगे आ रहे हैं. कोरोनावायरस के कारण ओलंपिक से लेकर सभी बडे खेल आयोजन रुक गए हैं, लेकिन खेल जगत के बड़े से लेकर छोटे सितारों के मदद के हाथ नहीं रुके हैं.

भारत में BCCI और सचिन तेंदुलकर ने बड़ी रकम दान दी है, तो लियोनेल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो जैसे स्टार भी पीछे नहीं हैं.

दुनियाभर में कोरोनावायरस से अब तक 7 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 35 हजार से ज्यादा लोगों की जान इस वायरस से जा चुकी है. अमेरिका में सबसे ज्यादा केस सामने आए हैं, जबकि इटली में सबसे ज्यादा लोगों की मौत हुई है.

भारतीय खिलाड़ियों ने भी दी मदद

भारत में अभी तक इस बीमारी के कारण एक हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से कुछ विदेशी भी हैं. वहीं COVID-19 (कोरोनावायरस) के कारण देश में 29 लोगों की मौत हो चुकी है.

इस बीच कई बड़े ऑद्योगिक घराने अपनी ओर से बड़ी आर्थिक सहायता सरकारों को दे रहे हैं. ऐसे में भी दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने प्रधानमंत्री के बनाए विशेष फंड PM-CARES में 51 करोड़ रुपये की सहायता राशि दान की है.

वहीं महान भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भी 25-25 लाख केंद्र सरकार और महाराष्ट्र सरकार के आपदा राहत फंड में डोनेट किए. इनके अलावा भारतीय कप्तान विराट कोहली और शिखर धवन ने भी PM के राहत फंड में अपनी ओर से जरूरी सहायता राशि उपलब्ध कराई

पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी ने पुणे के एक एनजीओ की मदद से 100 परिवारों के खर्चे के लिए 1 लाख रुपये दान किए. साथ ही भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने 31 लाख pm फंड और 21 लाख यूपी सरकार के फंड में दान किए.

इनके अलावा भी भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया ने अपनी 6 महीने की सैलरी हरियाणा सरकार को दान की, जबकि स्प्रिंटर हिमा दास ने भी एक महीने का वेतन असम सरकार के राहत फंड में दान किए.

दूसरी तरह वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियन पीवी सिंधु ने 5-5 लाख रुपये तेलंगाना और आंध्र प्रदेश सरकारों के राहत फंड में दान किए.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

रोनाल्डो, मेसी, फेडरर भी पीछे नहीं

COVID-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित यूरोप है, जहां 20 हजार से भी ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. ऐसे में यूरोप के बड़े देशों के नामी खिलाड़ियों भी योगदान के लिए आगे आए हैं.

पुर्तगाल के सुपरस्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपने देश के बड़े शहरों लिस्बन और पोर्टो के अस्पतालों के लिए 1 मिलियिन यूरो दान दिए. इसके साथ ही रोनाल्डो ने अपने होम टाउन मडीरा के अस्पताल के लिए भी वेंटिलेटर्स दान दिए हैं.

इसी तरह स्पेन के फुटबॉल क्लब बार्सिलोना के लिए खेलने वाले अर्जेंटीना के स्टार लियोनेल मेसी ने भी बड़ी रकम दान की. मेसी ने बार्सिलोना के अस्पताल के लिए 1 मिलियन यूरो दान किए

इसी तरह टेनिस के सबसे बड़े खिलाड़ी रोजर फेडरर ने अपने देश स्विट्जरलैंड के जरूरतमंद परिवारों की मदद के लिए 1 मिलियन यूरो दान किए, जबकि दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने भी अपने देश में 1 मिलियन यूरो का दान किया.

इनके अलावा भी भारत समेत दुनिया भर के कई खिलाड़ियों ने अपने-अपने देशों में क्षमता के अनुसार अहम मदद मुहैया कराई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT