advertisement
दुनियाभर में कहर बरपा रहे COVID-19 वायरस के कारण अब एक और बड़े खेल टूर्नामेंट का आयोजन इस साल के लिए रद्द हो गया है. हर साल होने वाले टेनिस के 4 ग्रैंड स्लैमों में सबसे प्रतिष्ठित स्लैम विंबलडन अब इस साल नहीं होगा. विंबलडल के आयोजक ऑल इंग्लैंड क्लब (AELTC) ने बुधवार 1 अप्रैल को बताया कि अब चैंपियनशिप का आयोजन 2021 में 28 जून से 11 जुलाई के बीच होगा. इससे पहले इस साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक को अगले साल के लिए टालना पड़ा था.
फ्रेंच ओपन के बाद विंबलडन दूसरा ग्रैंड स्लैम है जिसने वैश्विक महामारी के कारण अपना कार्यक्रम बदला है. साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन ने कुछ दिनों पहले ही टूर्नामेंट को तय समय से टालकर सितंबर के आखिरी हफ्ते में आयोजित करने का फैसला किया था.
AELTC ने एक बयान में कहा,
बयान में कहा गया है कि, "इसके रद्द होने का परिणाम इससे जुड़े लोग, जिनमें खिलाड़ी भी शामिल हैं, पर क्या होगा, हमने इस बारे में सोच लिया है और इसके लिए हम रणनीति बना रहे हैं. यह लॉयल स्टाफ पर भी लागू होता है जिनके साथ हम जिम्मेदारी को गंभीरता से निभाते हैं."
हर साल विंबलडन से ठीक पहले होने वाले फ्रेंच ओपन को भी कोरोनावायरस के कारण बदलना पड़ा. हालांकि आयोजकों ने इसे रद्द ने कर, साल के आखिरी ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन के बाद आयोजित करने का फैसला किया है. ये अब 20 सितंबर से 4 अक्टूबर तक खेला जाएगा.
ब्रिटेन में भी बीमारी का भयानक असर पड़ा है. बुधवार को आई रिपोर्ट के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में 500 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी, जो इस वायरस के कारण देश में एक दिन में सबसे ज्यादा मौतें हैं. इसके साथ ही देश में मरने वालों की संख्या 2,300 से भी ज्यादा हो गई है. वहीं 29 हजार से ज्यादा लोग अभी तक इससे पॉजिटिव पाए गए हैं.
स्पेन में भी 9 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और यहां भी 1 लाख से ज्यादा पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इस बीच फ्रांस चौथा देश बन गया है, जहां मरने वालों की संख्या चीन से ज्यादा हो गई है. फ्रांस में अब तक साढ़े 3 हजार लोग इसके शिकार बने हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)