advertisement
भारत के दीपक पूनिया ने कजाखस्तान के नूर सुल्तान में जारी वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली है. पूनिया 2019 की चैंपियनशिप में फाइनल में पहुंचने वाले भारत के पहले पहलवान हैं.
इसके साथ ही पूनिया ने भारत के लिए पहला सिल्वर मेडल पक्का कर लिया है. इस साल की चैंपियनशिप में भारत का चौथा मेडल तय हो गया है.
शनिवार 21 सितंबर को हुए सेमीफाइनल में पूनिया ने 86 किलो वर्ग में स्विट्जरलैंड के स्टीफन राइखमुथ को 8-2 से हरा दिया.
इससे पहले सेमीफाइनल में पहुंचने के साथ ही पूनिया ने 2020 के टोक्यो में होने वाले ओलंपिक खेलों का टिकट हासिल कर लिया. पुनिया ने 86 किलोग्राम भारवर्ग के एक बेहद करीबी क्वार्टर फाइनल मुकाबले में कोलंबिया के कार्लोस मेंडेज को 7-6 से हराया किया था.
हालांकि 61 किलो भारवर्ग में भारत के ही राहुल अवारे को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा. राहुल अब ब्रॉन्ज मेडल के लिए उतरेंगे.
पुनिया टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले चौथे भारतीय पहलवान बन गए हैं. इससे पहले, विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया और रवि दहिया अपने-अपने भारवर्ग में ओलंपिक कोटा हासिल कर चुके हैं.
सेमीफाइनल में पुनिया का सामना स्विट्जरलैंड के स्टेफन रिचमूथ से होगा.
इससे पहले, प्री-क्वार्टर फाइनल में उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए तजाकिस्तान के बखोदुर कोदीरोव को 6-0 से पराजित किया था.
दूसरी तरफ 61 किलो की गैर ओलंपिक कैटेगरी में पहलवान राहुल अवारे को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा. राहुल को वर्ल्ड चैंपियनशिप के पूर्व सिल्वर मेडलिस्ट जॉर्जिया के बेका लोमताजे ने 6-10 से हरा दिया.
अब राहुल रविवार 22 सितंबर को ब्रॉन्ज मेडल के लिए उतरेंगे.
हालांकि, दूसरे राउंड में अवारे ने दमदार खेल दिखाया और जल्दी-जल्दी अंक हासिल करते हुए मुकाबला जीत लिया.
दूसरी ओर, 79 किलोग्राम भारवर्ग के क्वार्टर फाइनल में जितेन्द्र को हार झेलनी पड़ी. स्लोवाकिया के तैमूरज सल्काजानोव ने जितेन्द्र को 4-0 से हरा दिया.
हालांकि तैमूरज के फाइनल में न पहुंचने के कारण जितेंद्र के रेपेचाज राउंड में पहुंचने की उम्मीदें भी खत्म हो गई.
(IANS इनपुट)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)