advertisement
वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में भारत की गोल्ड जीतने की आखिरी उम्मीद भी खत्म हो गई. नूर सुल्तान में चल रही चैंपियनशिप के आखिरी दिन टखने की चोट के कारण भारत के युवा पहलवान दीपक पुनिया को फाइनल से अपना नाम वापस लेना पड़ा. इसके चलते दीपक को सिल्वर मेडल मिला.
वहीं राहुल अवारे ने 86 किलो वर्ग में अमेरिका के पहलवान टायलर ली ग्राफ को हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया.
हालांकि इस साल की चैंपियनशिप में सिल्वर जीतने वाले वो इकलौते भारतीय पहलवान हैं. पुनिया को 86 किलोग्राम भारवर्ग के फाइनल में रविवार को ईरान के हसन याजदानिचाराटी का सामना करना था.
उन्होंने अंतिम-4 के मुकाबले में स्विट्जरलैंड के स्टीफन राइखमुथ को 8-2 से मात देकर फाइनल में जगह बनाई थी. शनिवार को पहले राउंड के मैच के दौरान पुनिया को टखने में चोट लगी जो फाइनल से पहले ठीक नहीं हो पाई और उन्होंने मुकाबले से हटने का निर्णय लिया.
पुनिया ने फाइनल में न उतर पाने के कारण निराश जरूर जाहिर की, लेकिन पहली बार वर्ल्ड चैंपियनशिप में उतरकर अपने प्रदर्शन पर खुश भी नजर आए.
पूनिया के पास भारत के लिए इतिहास रचने का मौका था. अगर वह फाइनल जीत जाते तो वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतने वाले दूसरे खिलाड़ी बन जाते.
पुनिया वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाले भारत के सबसे युवा खिलाड़ी भी हैं. उन्होंने हाल ही में जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया था.
वहीं भारत के राहुल अवारे 61 किलो वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर लिया. राहुल अमेरिका के टायलर ली ग्राफ को 11-4 से हराकर चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज जीतने में सफल रहे.
वर्ल्ड चैंपियनशिप के इतिहास में ये भारत के लिए सबसे सफल टूर्नामेंट रहा. पहली बार भारत ने एक चैंपियनशिप में 5 मेडल अपने नाम किए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)