Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019All sports  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Priyanka Gandhi ने किया पहलवानों का समर्थन, बोलीं-बृजभूषण को पद से हटाएं

Priyanka Gandhi ने किया पहलवानों का समर्थन, बोलीं-बृजभूषण को पद से हटाएं

Wrestlers Protest: WFI प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि FIR की कॉपी मिलने के बाद वो बात करेंगे.

क्विंट हिंदी
अन्य खेल
Published:
<div class="paragraphs"><p>Wrestlers Protest: दिल्ली में धरना दे रहे पहलवानों से मिलीं प्रियंका गांधी.</p></div>
i

Wrestlers Protest: दिल्ली में धरना दे रहे पहलवानों से मिलीं प्रियंका गांधी.

(फोटो: PTI)

advertisement

दिल्ली (Delhi) के जंतर-मंतर पर देश के टॉप पहलवानों (Wrestlers Protest) का WFI प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरना सातवें दिन भी जारी है. शनिवार, 29 अप्रैल की सुबह पहलवानों से मिलने के लिए कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) भी पहुंची. इस दौरान उन्होंने विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया से बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनीं.

बृजभूषण सिंह को हटाने की मांग

पहलवानों से मुलाकात के बात प्रियंका गांधी ने कहा कि, "अगर 2 FIR दर्ज हुई हैं तो उसकी किसी को भी कॉपी नहीं मिली है. किसी को नहीं मालूम कि उस FIR में क्या लिखा है. इस शख्स (WFI प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह) पर गंभीर आरोप हैं, तो पहले उनको पद से हटाएं."

"मुझे पीएम से कोई उम्मीद नहीं है, क्योंकि अगर उन्हें इन पहलवानों की चिंता है तो उन्होंने अभी तक उनसे बात या मुलाकात क्यों नहीं की. देश उनके साथ खड़ा है और मुझे बहुत गर्व है कि इन पहलवानों ने ऐसे मुद्दे के खिलाफ आवाज उठाई है."
प्रियंका गांधी

बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ FIR दर्ज

वहीं WFI प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह ने उत्तर प्रदेश के गोंडा में मीडिया से बातचीत में कहा कि अभी उनके पास FIR की कॉपी नहीं आई है. जब उनके पास FIR की कॉपी आ जाएगी, तब वो इस मुद्दे पर बात करेंगे.

बता दें कि शुक्रवार को कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने कनॉट प्लेस थाने में दो FIR दर्ज की है. पहला FIR नाबालिग द्वारा लगाए गए आरोपों से संबंधित है, जिसमें पोक्सो एक्ट के तहत धाराएं जोड़ी गई हैं. वहीं दूसरी FIR 6 अन्य महिला रेसलर्स से यौन शोषण के केस में दर्ज हुई है.

बजरंग पूनिया का पुलिस पर आरोप

वहीं रेसलर बजरंग पूनिया ने पुलिस पर धरना दे रहे पहलवानों को परेशान करने का आरोप लगाया है. शुक्रवार को पूनिया ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने कहा, "हम देश के लोगों को दिल्ली पुलिस की सच्चाई दिखाने चाहते हैं. धरने की जगह की लाइट काट दी गई है. सभी गेट बंद कर दिए हैं. एसीपी ने पहलवानों से साफ कहा कि जो करना है कर लो, न पानी अंदर आने देंगे न खाना. ये दिल्ली पुलिस का व्यवहार है. दिल्ली पुलिस पर कितना दबाव है सोचिए. पूरा देश समर्थन में खड़ा है हमारे और दिल्ली पुलिस का ये हाल है. 100-150 पुलिसवाले यहां है."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT