Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019All sports  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मैराडोना ने भारत के लिए भी देखा था एक सपना, कोलकाता-केरल की यादें

मैराडोना ने भारत के लिए भी देखा था एक सपना, कोलकाता-केरल की यादें

मैराडोना के लिए भारत में थी गजब की दीवानगी, कोलकाता और केरल के दौरे हैं सबूत

क्विंट हिंदी
अन्य खेल
Published:
(फोटो- ट्विटर)
i
null
(फोटो- ट्विटर)

advertisement

फुटबॉल की दुनिया के भगवान कहे जाने वाले, 1986 विश्व कप के विजेता, अर्जेन्टीना के महान फुटबॉलर डिएगो मैराडोना का 25 नवंबर को हार्टअटैक से निधन हो गया. मैराडोना सिर्फ अर्जेन्टीना के ही सुपरस्टार नहीं थे, पूरी दुनिया उनकी दीवानी थी, और भारत में भी स्थिति अलग नहीं थी. उनके भारत दौरों को देखें तो यही समझ में आता है.मैराडोना दो बार कोलकाता और एक बार केरल का दौरा कर चुके थे. दोनों ही प्रांतों मे डिएगो का खूब जमकर स्वागत किया गया था.

कोलकाता

डिएगो का पहला भारत का दौरा 2008 मे हुआ था, एक फुटबॉल एकेडमी के उद्घाटन के लिए पश्चिम बंगाल के कोलकाता में उन्हें आमंत्रित किया गया था, साल्ट लेक पर हुए उनके एक प्रदर्शन मैच के दौरान, उनकी फुटबॉल जगलिंग देख फेन्स खुशी से पागल हो उठे थे.

2008 के दौरान में मैराडोना ने ज्योति बासु से मुलाकात की थी. मैराडोना उन्हें अपना करीबी मानते थे क्योंकि ज्योति दा क्यूबा के नेता फिदेर कास्त्रों के करीबी थे, जिन्हें मैराडोना अपना दूसरा पिता कहते थे.

दूसरी बार वो कोलकता 2017 में आए. एक चैरिटी ईवेंट के लिए उन्हें बुलाया गया था. इस बार वो 3 दिनों के लिए भारत आए थे. अपने फैन्स से भरे स्टेडियम में उन्होंने अपनी एक 12 फीट की प्रतिमा का उद्घाटन किया और कैंसर पीड़ित मरीजों के लिए डोनेशन भी दिया. कोलकाता की जनता से उनका कहना था “कोलकाता एक बड़ा ही खास शहर है , मेरी इस शहर के साथ काफी सारी पुरानी यादें जुड़ी हुई हैं. कोलकाता की जनता से मुझे बहुत प्यार मिला है, मैं फुटबॉल का भगवान नहीं हूं, मैं एक साधारण फुटबॉलर हूं”

भारत में अच्छे फुटबॉलर हैं. फुटबॉल भारत को चाहता है और भारत फुटबॉल को.
2017 के कोलकाता में मैराडोना

तीन साल पहले जब वो कोलकाता आए थे तो एक चैरिटी मैच खेला था. उस मैच में सौरव गांगुली भी मैदान पर थे. कोई ताज्जुब नहीं कि उनके निधन पर सबसे पहले श्रद्धांजलि देने वालों में गांगुली भी थी. उस दौरे पर मैराडोना पसीने से तर बतर थे, लेकिन उन्हें कोई शिकायत नहीं थी. फैन्स का उत्साह उनका जोश बढ़ा रहा था. तभी तो उन्होंने एक स्पैनिश गाना भी गाया था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

केरल

2012 मे डिएगो 2 दिन के लिए केरल आए थे, उन्हें एक ज्वेलेरी शोरूम के उद्घाटन के लिए कन्नूर मे आमंत्रित किया गया था, कन्नूर के एक स्टेडियम में डिएगो ने 50,000 लोगों के सामने गाया, उनके साथ नाचे और उन्हें अपने कुछ खास फुटबॉल मूव्स दिखाकर जनता का उत्साह बढ़ाया. उनके फैन अर्जेन्टीना की जर्सी पहन फुटबॉल के भगवान ‘डिएगो मैराडोना’ को देखने पहुचे थे. केरल दौरे के कुछ दिनों बाद ही डिएगो का जन्मदिन था तो इसलिए उन्होंने स्टेडियम में ही फेन्स के सामने अपना जन्मदिन मनाया और फुटबॉल के आकार का 30 किलो का केक काटा. जाते-जाते डिएगो का कहना था “मैं केरल से बहुत प्यार करता हूं”

  • मैराडोना के निधन के बाद केरल के खेल मंत्री ई.पी. जयराजन ने केरल मे 2 दिन का शोक मनाकर उन्हें श्रद्धांजलि देने का ऐलान किया है.
  • गोवा सरकार मैराडोना का लाइफ साइज प्रतिमा भी लगाएगी

मैराडोना ने वादा किया था कि वो फुटबॉल को भारत में आगे ले जाएंगे. लेकिन अब उनके निधन के साथ उनका ये सपना अधूरा रह गया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT