advertisement
सार्बिया के नोवाक जोकोविज ने रोजर फेडरर का आस्ट्रेलियन ओपन ग्रैंड स्लैम जीतने का सपना तोड़ दिया है. जोकोविच ने फेडरर को 7-6 (7-1), 6-4, 6-3 से हाराया. इसके साथ ही जोकोविच जहां ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंच गए हैं. वहीं, फेडरर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.
जोकोविच-फेडरर के बीच यह 50वीं भिड़ंत थी, जिसमें जोकोविक 28 बार और 23 बार फेडरर जीतने में सफल हैं. ग्रैंड स्लैम में यह दोनों के बीच 18वां मुकाबला था, जिसमें से 12 बार जोकोविक जीते हैं. आस्ट्रेलियन ओपन में पांच बार दोनों के बीच मुकाबला हुआ है और सिर्फ एक बार फेडरर को जीत मिली है.
वहीं वर्ल्ड नंबर-2 जोकोविक ने अपने आठवें ऑस्ट्रेलियन ओपन की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं. फाइनल में उनके सामने जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव और आस्ट्रिया के डोमिनिक थीम के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा. मैच जीतने के बाद जोकोविक ने कहा,
फेडरर के साथ हुए 50 मुकाबलों के बारे में 16 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता खिलाड़ी ने कहा, "मुझे उम्मीद है कि मैंने उन्हें 20 फीसदी बेहतर खिलाड़ी बनाया होगा. राफा और फेडरर ने मेरे खेल को भी बेहतर बनाया है."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)