Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019All sports  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019FIFA 2018:मेसी-रोजो का करिश्मा, अर्जेंटीना प्री क्वार्टर फाइनल में

FIFA 2018:मेसी-रोजो का करिश्मा, अर्जेंटीना प्री क्वार्टर फाइनल में

अर्जेंटीना के लिए हर हाल में जीत जरूरी थी

क्विंट हिंदी
अन्य खेल
Updated:
अर्जेंटीना के लिए हर हाल में जीत जरूरी थी
i
अर्जेंटीना के लिए हर हाल में जीत जरूरी थी
(फोटो: PTI)

advertisement

मार्कोस रोजो के 86वें मिनट में किए गए बेहतरीन गोल के दम पर अर्जेटीना ने प्री क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली है. मंगलवार देर रात खेले गए फीफा वर्ल्ड कप में ग्रुप-डी के मैच में अर्जेंटीना ने नाइजीरिया को 2-1 से हराया. इस वर्ल्ड कप में अर्जेॆंटीना की ये पहली जीत है.

अर्जेंटीना के लिए हर हाल में जीत जरूरी थी

अर्जेंटीना को वर्ल्ड कप के अगले राउंड में जाने के लिए इस मैच में हर हाल में जीत जरूरी थी. पहले मैच में उसने आइसलैंड से 1-1 से ड्रॉ खेला था तो वहीं दूसरे मैच में उसे क्रोएशिया से 3-0 से हार मिली थी. इसी कारण अर्जेटीना के अगले दौर में जाने पर संकट था. उसे इस मैच में जीत चाहिए थी और साथ ही दुआ करनी थी कि ग्रुप के दूसरे मैच में क्रोएशिया आइसलैंड को मात दे. इस दिन सब कुछ अर्जेटीना के पक्ष में हुआ. उसने नाइजीरिया को हराया तो वहीं क्रोएशिया ने आइसलैंड को 2-1 से हरा दिया.

क्रोएशिया ने तीन मैचों में तीन जीत के साथ 9 अंक लेकर पहले स्थान के साथ ग्रुप दौर का अंत किया. वहीं अर्जेंटीना ने तीन मैचों में चार अंक लेकर दूसरे स्थान के साथ अंतिम-16 में एंट्री किया. नाइजीरिया और आइसलैंड को विश्व कप से बाहर जाना पड़ा है. 
(फोटो: पीटीआई)

मेसी का 100वां गोल

अर्जेटीना ने मैच की पॉजिटीव शुरुआत की. वहीं नाइजीरिया भी कम आक्रामक नहीं थी. आखिरकार मेसी ने 14वें मिनट में गोल कर अपनी टीम और प्रशंसकों वो लम्हा दिया जिसका लंबा इंतजार करना पड़ा.

मेसी को मैदान के बीच से बेनेगा ने गेंद दी और अर्जेंटीना के कप्तान ने बॉक्स के बाहर गेंद पर कब्जा कर अंदर घुसे और दाईं ओर से गेंद को नेट में इस विश्व कप में अपना खाता खोला. मेसी का यह गोल इस विश्व कप का 100वां गोल था.

28वें मिनट में मेसी ने दाएं छोर से गोंजालेज हिग्युएन के गेंद दी जिसे नाइजीरिया के गोलकीपर फ्रांसिस यूझोहो ने रोक दिया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
(फोटो: पीटीआई)

मौके का फायदा उठाने में कामयाब रही अर्जेंटीना

नाइजीरिया, अर्जेंटीना के खिलाड़ियों को खाली छोड़ रही थी. इसी कारण अर्जेटीना मौके बना रही थी. ऐसी ही लगती 32वें मिनट में नाइजीरिया ने की खाली खड़े एंजेल डी मरिया के पास गेंद आई मरिया गेंद लेकर बॉक्स में जा ही रहे थे कि बालोग ने बाहर ही उन्हें गिरा दिया. अर्जेटीना को फ्री किक मिली जिसे मेसी ने लिया. मेसी के बेहतरीन शॉट को हालांकि फ्रांसिस बचा ले गए.

पहले हाफ में अर्जेंटीना को खुशी मिली थी, लेकिन दूसरे हाफ में वो खुशी ज्यादा देर तक टिक नहीं पाई. माश्चेरानो ने बालोगन को पेनाल्टी एरिया गिरा दिया और वीएआर की दखलअंदाजी से नाइजीरिया को पेनाल्टी मिली जिसे विक्टर मोसेसे ने 51वें मिनट में गोल में बदल कर अपनी टीम को 1-1 की बराबरी दिला दी.

नाइजीरिया का मजबूत डिफेंस

नाइजीरिया खिलाड़ी किसी भी अर्जेंटीना के खिलाड़ी को अकेले नहीं छोड़ रहे थे. खासकर मेसी को. मेसी कभी भी दो नाइजीरियाई खिलाड़ियों के बिना दूसरे हाफ में नहीं दिखे और इसी कारण वह अपने पास गेंद को बना नहीं पाए.

नाइजीरिया का डिफेंस मजबूत था, लेकिन 71वें मिनट में नदिदि ने नाइजीरिया की स्कोरशीट में दूसरा गोल डालने का मौका गंवा दिया.

इस हाफ में अर्जेंटीना के पास बढ़त लेने का बेहतरीन मौका 81वें मिनट में आया. रोजो ने गोल के सामने गेंद हिग्युएन को दी जिस पर वो आसान सा मौका गंवा बैठे. लेकिन रोजो ने अगला मौका भुना लिया. 86वें मिनट में गेब्रिएल इवान मार्सडो के बेहतरीन क्रॉस पर रोजो ने एक शॉट में गेंद को नेट में डाल अर्जेटीना को 2-1 से आगे कर दिया. रोजो का यह गोल टीम को जीत दिलाने में मददगार साबित हुआ और अर्जेंटीना अगले दौर में पहुंच गई.

ये भी पढ़ें-

FIFA 2018: पहले से बाहर पेरू ने ऑस्ट्रेलिया को हराया

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 27 Jun 2018,07:33 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT