Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019All sports  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019प्रो लीग हॉकीः भारत की जोरदार शुरुआत, मजबूत नीदरलैंड्स को हराया

प्रो लीग हॉकीः भारत की जोरदार शुरुआत, मजबूत नीदरलैंड्स को हराया

दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला रविवार 19 जनवरी को खेला जाएगा

क्विंट हिंदी
अन्य खेल
Updated:
(फोटोः ट्विटर/TheHockeyIndia)
i
null
(फोटोः ट्विटर/TheHockeyIndia)

advertisement

भारतीय हॉकी टीम ने अपने पहले FIH प्रो लीग मुकाबले में जोरदार प्रदर्शन के साथ सीजन की शुरुआत की है. भारतीय टीम ने अपने से कहीं मजबूत नीदरलैंड्स की टीम को करारी शिकस्त दी. शनिवार 18 जनवरी को भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में भारत ने नीदरलैंड्स को 5-2 से हरा दिया.

भारत के लिए ड्रैग फ्लिकर रुपिंदरपाल सिंह ने 2 गोल किए, जबकि गुरजंत सिंह, मंदीप सिंह और ललित उपाध्याय ने 1-1 गोल किया.

FIH प्रो लीग 2020 का पहला मुकाबला शनिवार को भारत और नीदरलैंड्स के बीच खेला गया. 2019 में शुरू हुई इस लीग में भारतीय टीम पहली बार हिस्सा ले रही है और अपने पहले ही मुकाबले में टीम इंडिया पूर्व ओलंपिक और वर्ल्ड चैंपियन नीदरलैंड्स की टीम पर पूरी तरह हावी रही.

दुनिया की पांचवे नंबर की टीम भारत ने दूसरे हाफ में किए 3 गोल की मदद से ये जीत हासिल की. टीम ने पहले हाफ में 2-0 की बढ़त हासिल की थी, लेकिन नीदरलैंड्स ने वापसी करते हुए 2-2 की बराबरी हासिल कर ली थी. दूसरे हाफ में भारत ने नीदरलैंड्स को एक भी गोल करने का मौका नहीं दिया.

दोनों टीमों के बीच पहले दौर का दूसरा मुकाबला रविवार 19 जनवरी को इसी मैदान पर खेला जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 18 Jan 2020,08:54 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT