Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019All sports  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-201917 एशियन गेम्स और 68 साल का इतिहास, एक इलक में जानिए सब कुछ

17 एशियन गेम्स और 68 साल का इतिहास, एक इलक में जानिए सब कुछ

पहले एशियाई खेल की शुरुआत नई दिल्ली में 60 साल पहले हुई थी

क्विंट हिंदी
अन्य खेल
Updated:
एशियाई खेलों में समापन समारोह में जवाहर लाल नेहरू
i
एशियाई खेलों में समापन समारोह में जवाहर लाल नेहरू
(फोटो सौजन्य : Olympic Council of Asia)  

advertisement

पहले एशियाई खेल की शुरुआत नई दिल्ली में 4 मार्च 1951 में 60 साल पहले हुई थी. एक हफ्ते तक चलने वाले इस इवेंट में 11 देश शामिल हुए थे और कुल 489 खिलाड़ियों ने आठ खेलों के 57 इवेंट्स में हिस्सा लिया. आइए, नजर डालते हैं अब तक के एशियाई खेलों के इतिहास पर

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

1951में हुई शुरुआत, भारत की राजधानी दिल्ली में खेले गए पहले एशियन गेम्स

एशियाई खेलों की सबसे पहले मेजबानी 4 मार्च 1951 को दिल्ली ने की. 11 देशों से 489 एथलीट शामिल हुए. कोरियाई युद्ध के कारण दक्षिण कोरिया ने भाग नहीं लिया. ये युद्ध एक साल पहले शुरू हुआ था और 1953 तक चलता रहा. 51 मेडल जीतकर भारत ने जापान के बाद दूसरे नंबर पर जगह बनाई.

1954 में मनीला, फिलिपींस में खेले गए दूसरे एशियन गेम्स,19 देशों से 970 एथलीटों ने भाग लिया

एशियाई गेम्स के दूसरे एडीशन की मेजबानी फिलीपींस ने की. आठ दिनों तक चले इन गेम्स में 19 देशों से 970 एथलीटों ने भाग लिया. दूसरी बार भी जापान ने अपनी नंबर वन की पोजिशन बनाए रखी. भारत पांचवें स्थान पर रहा.

फिलीपींस के टिकट पर 1954 एशियाई खेलों की झलक(फोटो: Wikimedia Commons)
फिलीपींस के टिकट पर 1954 एशियाई खेलों की झलक(फोटो: Wikimedia Commons)

टोक्यो, जापान(1958) में हुए तीसरे एशियन गेम्स, भारत ने जीते 14 मेडल

तीसरे एशियाई गेम्स का आयोजन जापान की राजधानी टोक्यो में हुआ था. 20 एशियाई राष्ट्रीय ओलंपिक समितियों (एनओसी) का प्रतिनिधित्व करने वाले कुल 1,820 एथलीटों ने भाग लिया.

मेजबान देश ने 67 मेडल अपने नाम किए. भारत को सिर्फ 14 मेडल जीतकर ही संतुष्ट होना पड़ा.

(फोटो: Olympic Council of Asia)

पहली बार 1962 में जकार्ता, इंडोनेशिया में हुआ आयोजन, बैडमिंटन को पहली बार एशियाई गेम्स में शामिल किया गया

साल 1962 में इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में पहली बार एशियन गेम्स खेले गए. यहां की सरकार ने अरब देशों के दबाव के कारण इजरायल और ताइवान के प्रतिनिधिमंडलों को वीजा देने से इनकार कर दिया था. इस वजह से काफी कम एथलीट (1400) शामिल हो पाए थे.

बैडमिंटन को पहली बार एशियाई गेम्स में शामिल किया गया. जापान से सबसे ज्यादा 12 गोल्ड, 13 सिल्वर और 27 ब्रॉन्ड मेडल जीतें, जबकि भारत रैंकिंग में तीसरे नंबर पर रहा.

इंडोनेशिया के 192 के टिकट पर गेलोरा बंग कर्ण स्टेडियम(फोटो: Wikimedia Commons)

1966 में बैंकॉक, थाईलैंड में हुआ आयोजन

साल 1966 में पहली बार थाईलैंड में एशियाई गेम्स आयोजित हुए. 5वें एशियाई गेम्स 9 से 20 दिसंबर, 1966 के बीच खेले गए. 21 मेडल जीतकर भारत 5वें स्थान पर रहा, जबकि जापान ने सबसे ज्यादा 164 मेडल जीतें.

1966 एशियाई खेलों के लिए ओलंपिक काउंसिल ऑफ एशिया ने जारी किया था लोगो(फोटो: Wikimedia Commons)

लगातार दूसरी बार 1970 में बैंकॉक, थाईलैंड में खेले गए एशियन गेम्स.18 देशों से 2400 एथलीट शामिल हुए

थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में साल 1970 में दूसरी बार एशियाई गेम्स का आयोजन हुआ. 18 देशों से 2400 एथलीट शामिल हुए. 25 मेडल जीतकर भारत मेडल लिस्ट में पांचवां स्थान पर रहा.

6th एशियाई गेम्स(फोटो: Olympic Council of Asia)

1974 में पहली बार मध्य पूर्व एशिया में हुआ आयोजन, ईरान की राजधानी तेहरान में खेले गए खेल

1951 में एशियाई खेलों की शुरुआत होने के बाद साल 1974 में ईरान ने पहली बार इसकी मेजबानी की. 25 देशों के 3000 से ज्यादा एथलीटों ने भाग लिया. ये संख्या अब तक की सबसे ज्यादा थी.

जापान ने सबसे ज्यादा 75 गोल्ड, 49 सिल्वर और 51 ब्रॉन्ज मेडल के साथ अपनी जीत दर्ज की. वहीं भारत 28 मेडल जीतकर सातवें स्थान पर रहा.

1974 एशियाई खेलों के उद्घाटन के दौरान मोहम्मद रेजा पहलवी(फोटो: Wikimedia Commons)

1978 में तीसरी बार बैंकॉक, थाईलैंड में हुआ आयोजन.

साल 1978 में थाईलैंड के बैंकॉक में 8वें एशियाई गेम्स का आयोजन हुआ. ये तीसरी बार था, जब थाईलैंड ने गेम्स की मेजबानी की. इस साल से तीरंदाजी और गेंदबाजी खेल की शुरुआत हुई. भारत ने 13 गोल्ड, 19 सिल्वर और 25 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए.

साल 1978 में थाईलैंड में तीसरी बार एशियाई गेम्स का आयोजन हुआ(फोटो: Olympic Council of Asia)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

1982 में दूसरी बार दिल्ली, भारत में हुआ आयोजन

साल 1982 में भारत ने एक बार फिर एशियाई गेम्स की मेजबानी की. 9वें एशियाई गेम्स का आयोजन भारत में ओलंपिक काउंसिल ऑफ एशिया के तहत किया गया था. तब के राष्ट्रपति जेल सिंह ने जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में गेम्स का उद्घाटन किया और पीटी उषा ने शपथ पढ़ी.

(फोटो: Olympic Council of Asia)

1986 में 10वें एशियन खेल सियोल, साउथ कोरिया में खेले गए

साउथ कोरिया के सियोल में 20 सितंबर से 5 अक्टूबर 1986 के बीच दुनियाभर के 4800 एथलीटों ने 10वें एशियाई गेम्स में 848 मेडल हासिल करने के लिए भाग लिया था.

हर बार की तरह इस बार भी चाइना सबसे ज्यादा मेडल जीतकर टॉप पर रहा.

साउथ कोरिया का सियोल, जहां 10वें एशियाई गेम्स का आयोजन हुआ(फोटो: Olympic Council of Asia)

1990 में पहली बार बीजिंग, चीन में हुआ आयोजन. 36 देशों के 6122 एथलीट शामिल हुए

11वें एशियाई गेम्स का आयोजन 22 सितंबर से 7 अक्टूबर 1990 के बीच चीन की राजधानी बीजिंग में हुआ. यहां 36 देशों के 6122 एथलीट शामिल हुए.

चाइना ने सबसे ज्यादा 341 मेडल अपने नाम किए, जबकि भारत ने कुल 23 मेडल जीतें.

1990 में एशियाई गेम्स का आयोजन बीजिंग में हुआ(फोटो: Olympic Council of Asia)

हिरोशिमा, जापान ने 1994 में एशियाई गेम्स के 12वें सीजन की मेजबानी की

एशियाई देशों के बीच शांति और सद्भावना को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से हिरोशिमा, जापान ने अक्टूबर 1994 में एशियाई गेम्स के 12वें सीजन की मेजबानी की. इससे पहले साल 1945 में हिरोशिमा में परमाणु विस्फोट हुआ था.

चीन ने यहां सबसे ज्यादा 266 मेडल जीतें. जबकि भारत को सिर्फ 22 मेडल से ही संतुष्ट होना पड़ा.

12वें एशियाई गेम्स का आयोजन जापान के हिरोशिमा में हुआ(फोटो: Olympic Council of Asia)

1998 में बैंकॉक, थाईलैंड ने चौथी बार मेजबानी संभाली

13वें एशियाई गेम्स का आयोजन 6 से 20 दिसंबर 1998 के बीच थाईलैंड के बैंकॉक में हुआ था. चौथी बार थाईलैंड को मेजबानी करने का अवसर प्राप्त हुआ. इससे पहले यहां 1966, 1970, 1978 में भी मेजबानी करने का मौका मिला था.

मेडल जीतने में चीन टॉप पर रहा. चीन ने 129 गोल्ड, 78 सिल्वर और 67 ब्रॉन्ज मेडल हासिल किए. जबकि भारत 7 गोल्ड, 11 सिल्वर और 17 ब्रॉन्ज मेडल के साथ 9वें स्थान पर रहा.

बैंकॉक का राजमंगल स्टेडियम(फोटो: Wikimedia Commons)

2002 में बुसान, साउथ कोरिया ने मेजबानी संभाली

साल 2002 में एशियाई गेम्स की मेजबानी साउथ कोरिया के शहर बुसान ने की. ये मेजबानी करने वाली साउथ कोरिया का दूसरा शहर था. इससे पहले 1986 में साउथ कोरिया के शहर सियोल में एशियाई गेम्स का आयोजन हुआ था.

बुसान में 44 देशों के 6,572 से ज्यादा एथलीटों ने 38 तरह के गेम्स खेलें.

2002 एशियाई गेम्स का लोगो(फोटो: Wikimedia Commons)

2006 में दोहा, कतर ने संभाली मेजबानी. एशियाई गेम्स की मेजबानी करने वाला पश्चिम एशिया में दूसरा राष्ट्र

एशियाई गेम्स के 15वें सीरीज का आयोजन कतर के दोहा में हुआ. यहां 45 देशों के 9000 से ज्यादा एथलीटों ने 39 खेलों में भाग लिया. साल 1974 में खेलों की मेजबानी करने वाले तेहरान के बाद, दोहा एशियाई गेम्स की मेजबानी करने वाला पश्चिम एशिया में दूसरा राष्ट्र बन गया.

दोहा में 2006 एशियाई गेम्स की ओपनिंग सेरेमनी का नजारा(फोटो: Wikimedia Commons)

2010 में चीन ने दूसरी बार मेजबानी संभाली, ग्वांगझोउ शहर में हुआ खेलों का आयोजन

2010 में एशियाई गेम की मेजबानी चीन के ग्वांगझोउ शहर ने की थी . 16वें सीरीज में कई खेलों का आयोजन 12 से 27 नवंबर 2010 तक चला था. 1990 में बीजिंग के बाद ग्वांगझोउ का चीन दूसरा शहर बना जिसमें ये खेल आयोजित हुए. इस गेम में चीन ने सबसे ज्यादा गोल्ड हासिल किए थे. इस एशियाई गेम में चीन ने 199 गोल्ड जीते थे.

ग्वांगझोउ शहर में एशियाई खेलों के उद्घाटन का नजारा (फोटो:Wikimedia Commons)

दक्षिण कोरिया और जापान ने मेडल टैली में अगले दो स्थान हासिल किए. 65 पदक के साथ, भारत छठे स्थान पर रहा जिसमें 14 गोल्ड, 17 सिल्वर और 34 ब्रॉन्ज शामिल थे.

कैंटन टावर पर आतिशबाजी का नजारा(फोटो:Wikimedia Commons)

17वें एशियाई खेल दक्षिण कोरिया के इंचियोन में खेले गए. भारत मेडल टैली में 8वें स्थान पर रहा

17वां एशियाई गेम दक्षिण कोरिया के इंचियोन में 2014 में हुए थे. सियोल (1986) और बुसान (2002) के बाद इंचियोन इसमें शामिल होने वाला तीसरा शहर है. 19 सितंबर से 4 अक्टूबर 2014 तक हुए आयोजन में करीब 9500 खिलाड़ी इसमें शामिल हुए थे. इसमें 439 इवेंट्स और 36 स्पोर्ट्स शामिल थे.

मेडल टैली में चीन सबसे आगे रहा. इसके बाद दक्षिण कोरिया और जापान का नंबर था. भारत ने 11 गोल्ड, 9 सिल्वर और 37 ब्रॉन्ज हासिल किए थे और वह आठवीं पोजीशन पर रहा था.

एशियाई गेम विलेज में भागीदार देशों के झंडे (Photo: Wikimedia Commons)
एशियाई गेम विलेज में खेलों के उद्घाटन के दौरान का नजारा (फोटो: Wikimedia Commons)

Published: 27 Jul 2018,03:58 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT