Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019All sports  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सचिन से लेकर कोहली तक, ब्रायंट की मौत पर इन हस्तियों ने जताया शोक

सचिन से लेकर कोहली तक, ब्रायंट की मौत पर इन हस्तियों ने जताया शोक

बास्केटबॉल लीग NBA के सबसे बड़े खिलाड़ियों में से एक कोबी ब्रायंट का हेलीकॉप्टर दुर्घटना में निधन हो गया है.

क्विंट हिंदी
अन्य खेल
Updated:
ब्रायंट 2016 में NBA के इतिहास में तीसरे सबसे बड़े ऑल टाइम स्कोरर के तौर रिटायर हुए
i
ब्रायंट 2016 में NBA के इतिहास में तीसरे सबसे बड़े ऑल टाइम स्कोरर के तौर रिटायर हुए
(फोटो: AP)

advertisement

सचिन तेंदुलकर से लेकर भारतीय कप्तान विराट कोहली और दुनिया भर के अलग-अलग खिलाड़ियों ने बास्केटबॉल सुपरस्टार कोबी ब्रायंट की हेलीकाप्टर दुर्घटना में मौत पर शोक व्यक्त किया है.

ब्रायंट और उनकी 13 साल की बेटी गियाना सहित सात अन्य की रविवार 26 जनवरी को हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गयी. 20 साल तक NBA टीम लॉस एंजेलिस लेकर्स (LA लेकर्स) का हिस्सा रहे कोबी 41 साल के थे.

पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने कोबी ब्रायंट के निधन पर शोक व्यक्त किया है.

तेंदुलकर ने कहा कि,

“कोबी ब्रायंट, उनकी बेटी गियाना और हेलीकॉप्टर में सवार दूसरे लोगों की आकस्मिक मौत से दुखी हूं. उनके परिवार, मित्रों और दुनिया भर के प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं.”

भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली कोबी ब्रायंट के निधन पर शोक व्यक्त किया है .

कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर लिखा,

“आज इस खबर को सुनकर बहुत दुखी हूं . बचपन की कई यादें जुड़ी हैं. सुबह जल्दी उठकर कोर्ट पर उनकी जादूगरी देखना, जिससे मैं मंत्रमुग्ध हो जाता था. जीवन कितना अप्रत्याशित और अस्थिर है. दुर्घटना में उनकी बेटी गियाना की भी मौत हो गयी. मैं इससे बहुत आहत हूं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे. परिवार के प्रति संवेदना. ईश्वर उन्हें मजबूती प्रदान करे.”

वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सर विव रिचर्ड्स ने कहा,

‘‘खेल जगत का वास्तविक दिग्गज. प्रिय कोबी और उनकी बेटी की आत्मा को ईश्वर शांति प्रदान करे. ईश्वर परिवार को इस दुखद समय से उबरने के लिये शक्ति दे. ’’

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर शेन वार्न ने कहा कि इस दुर्घटना से वह स्तब्ध हैं.

‘‘हर किसी की तरह मैं भी कोबी ब्रायंट और उनकी 13 वर्षीय बेटी की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत से स्तब्ध और दुखी हूं. उनके परिवार और परिजनों के प्रति संवेदनाएं. ’’

भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने ने भी ब्रायंट की मौत पर शोक व्यक्त किया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बार्सिलोना के स्टार फुटबालर लियोनेल मेसी ने अपने इंस्टाग्राम पर ब्रायंट की एक फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, "मेरे पास कोई शब्द नहीं है. कोबे के परिवार और दोस्तों के लिए मेरा प्यार. आपसे मिलकर अच्छा समय साझा करना खुशी की बात थी."

पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर और इटली के क्लब युवेंटस के लिए खेलने वाले क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने कहा, "कोबी और उनकी बेटी गियाना की मौत की दिल दहला देने वाली खबर सुनकर दुख हुआ. कोबी एक सच्ची दिग्गज और प्रेरणास्रोत थे. उनके परिवार और दोस्तों और दुर्घटना में जान गंवाने वाले सभी लोगों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदना भेजना."

सर्बिया के टेनिस स्टार नोवाक जोकोविक ने कहा, "आज की खबर सुनकर सच में मेरा दिल शोक मना रहा है. कोबे मेरे लिए एक महान गुरु और मित्र थे. आप और आपकी बेटी हमारे दिलों में हमेशा रहेंगे. ब्रायंट और इस त्रासदी से पीड़ित हर परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं."

वर्ल्ड नंबर-1 टेनिस स्टार राफेल नडाल ने कहा, "दुनिया के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक कोबी ब्रायंट की मौत की दुखद खबर सुनकर आज मैं सुबह जग गया. उनकी पत्नी और परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं."

टेनिस स्टार मारिया शारापोवा ने लिखा, "कोबी और गिगी के बारे में सुनकर दिल टूट गया. मैं आपकी उदारता और वो समय कभी नहीं भूलूंगी जब आपने मेरे कठिन समय में साथ दिया. मेरा दिल आपके और आपके परिवार के साथ है."

ब्रायंट ने अपने शानदार करियर में कुल 33,643 अंक बनाए. उन्हें 18 बार एनबीए ऑल स्टार चुना गया. ब्रायंट को 2008 में एनबीए का सबसे उपयोगी खिलाड़ी चुना गया था. ब्रायंट ने 'डियर बॉस्केटबॉल' फिल्म की स्क्रिप्ट भी लिखी थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 27 Jan 2020,12:52 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT