advertisement
बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के वेटलिफ्टर गुरुराजा पुजारी (Gururaja Poojary ) ने मेंस 61KG ग्रुप में ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है. इसके साथ ही भारत को संकेत सरगर (Sanket Sargar) के सिल्वर के बाद भारत को दूसरा मेडल मिल गया है. यानी भारत को अबतक मिले दोनों ही मेडल वेटलिफ्टिंग में आए हैं.
इंडियन एयरफोर्स के गुरुराजा ने स्नैच के अपने पहले प्रयास में 114 किग्रा और दूसरे प्रयास में 118 किग्रा भार उठाया. क्लीन एंड जर्क राउंड में इस भारतीय वेटलिफ्टर ने अपने तीसरे प्रयास में 151 किग्रा भार उठाकर अपना पदक पक्का कर लिया. इस लिफ्ट के साथ उन्होंने अपना टोटल 269 किग्रा (118 किग्रा + 151 किग्रा) कर लिया.
न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार बर्मिंघम में मिली इस शानदार जीत पर गुरुराजा ने कहा कि "मैं इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकता. तिरंगा ऊंचा उड़ रहा था, यह मेरा सपना था".
ब्रॉन्ज मेडल की लड़ाई उनके और कनाडा के यूरी सिमर्ड के बीच लड़ी गई. कनाडा के इस प्रतिद्वंदी ने टोटल 268 किग्रा पर समाप्त किया. मलेशिया के अजनील बिन बिदिन मुहम्मद ने इस मुकाबले में आसानी से गोल्ड मेडल जीता जबकि पापुआ न्यू गिनी के मोरिया बारू दूसरे स्थान पर रहे. मुहम्मद अजनील बिन बिदीन ने 285 किग्रा भार उठाकर गोल्ड जीता है और मोरिया बारू ने 273 किग्रा उठाकर सिल्वर मेडल.
गुरुराजा पुजारी को ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि "कॉमन वेल्थ गेम्स में वेटलिफ्टिंग में ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर पी. गुरुराजा को बधाई. आपने कॉमन वेल्थ गेम्स में भारत को एक बार फिर गौरवान्वित किया है. ऐसे कई और प्रेरक सफलताओं के लिए मेरी शुभकामनाएं."
गुरुराजा पुजारी को प्रधानमंत्री मोदी ने भी बधाई दी है. पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)