Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019All sports  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Ind Vs Pak:पाकिस्तान के खिलाफ 'विराट' हैं कोहली,हार्दिक के बल्ले से निकलते 6-6-6

Ind Vs Pak:पाकिस्तान के खिलाफ 'विराट' हैं कोहली,हार्दिक के बल्ले से निकलते 6-6-6

Ind Vs Pak ICC T20 WC 2021 : विराट कोहली, रोहित शर्मा, शाहीन अफरीदी, बाबर आजम जैसे धुरंधर मैच का रुख बदल सकते हैं.

अजय कुमार पटेल
अन्य खेल
Published:
<div class="paragraphs"><p>T20 विश्व कप में भारत बनाम पाकिस्तान महामुकाबले का आगाज</p></div>
i

T20 विश्व कप में भारत बनाम पाकिस्तान महामुकाबले का आगाज

क्विंट हिंदी

advertisement

टी 20 वर्ल्ड कप (ICC T20 world cup 2021) में आज भारत बनाम पाकिस्तान Ind Vs Pak हाई वोल्टेज मैच दुबई में खेला जाएगा. विश्वकप की बात करें तो भारत अब तक पाकिस्तान के खिलाफ अजेय रहा है. लेकिन दुबई में खेला जाने वाले आज का मैच कई मायने में अहम है. क्योंकि जहां एक ओर टीम इंडिया अपने रिकॉर्ड को और बेहतर बनाने का प्रयास करेगी वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान विश्वकप मुकाबले में अपने पहली जीत के लिए पूरा जोर लगाएगा. दोनों ही टीमों में धुरंधर प्लेयर्स हैं. आइए जानते हैं आज के मैच में किन खिलाड़ियों पर सबकी नजर रहेगी. ये ऐसे प्लेयर है जो कभी भी मैच का रुख पलट सकते हैं...

रोहित शर्मा

ट्विटर से साभार

रोहित शर्मा : टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा चार शतक लगाने का रिकॉर्ड फिलहाल रोहित शर्मा के नाम है. टी20 विश्वकप की अपनी पहली पारी में रोहित ने अर्धशतक जड़ा था. रोहित शर्मा के नाम अब तक 28 टी20 विश्वकप मुकाबलों में 39.58 की औसत से 673 रन हैं. इस बार भी रोहित के कंधों पर बड़ी ज़िम्मेदारी होगी, क्योंकि वह टीम इंडिया के उप-कप्तान भी हैं. बतौर ओपनर रोहित संघर्ष करते हुए दिखाए देते हैं. खास तौर पर लेफ्ट आर्म पेस के खिलाफ. 2019 से इस भूमिका में रोहित का एवरेज 21.1 का है. 2019 से पावर प्ले में भी रोहित का गणित गड़बड़ है, उन्होंने महज 19.8 की औसत से रन बनाए हैं. लेफ्ट आर्म पेस के खिलाफ रोहित टी 20 विश्व कप में 5 बार आउट हुए हैं. लेकिन रोहित ने वार्म अप मैच में जिस तरीके से अपने बल्ले का रंग दिखाया है उसे देखकर आज के महामुकाबले में बेहतरीन पारी की उम्मीद की जा सकती है.

विराट कोहली

विराट के ट्विटर अकाउंट से 

विराट कोहली : किंग कोहली अलग ही अंदाज में खेलते हैं तभी तो उन्हें रन मशीन भी कहा जाता है. कोहली तो वैसे किसी भी टीम के लिए खतरा बन जाते हैं लेकिन अगर बात पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले की हो तो उनका रूप और भी 'विराट' हो जाता है. टी-20 विश्व कप में आज तक पाकिस्तान के बॉलर कोहली को पावेलियन नहीं भेज पाए हैं. पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप में कोहली कुल तीन मैच खेले हैं और हर बार बिना आउट हुए मैदान से बाहर लौटे हैं. वे भारत की तरफ से टी 20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं. भारतीय कप्तान कोहली ने तीन पारियों में 130 के शानदार स्ट्राइक रेट के साथ कुल 169 रन बनाए और इस दौरान उनके बल्ले से दो अर्धशतक भी देखने को मिले हैं. ऐसे में एक बार फिर उनके बल्ले से बड़े रनों की उम्मीद की जा रही है.

हार्दिक पंड्या : पिछले कुछ समय से खराब फार्म से जूझ रहे हार्दिक पर सबकी निगाहें रहेंगी क्योंकि आईसीसी इवेंट में हार्दिक कुछ अलग तरीके से ही उभर कर चकमते हैं. कभी वे फिनिशर बन जाते हैं तो कभी छक्कों की बरसात कर देते हैं. पाकिस्तान के खिलाफ उनका बल्ला से कहर बरपता है. हार्दिक पंड्या ने पाकिस्तान के खिलाफ ICC के टूर्नामेंट में कुल चार मैच खेले हैं और तीन बार उनको बैटिंग का मौका मिला है. तीन पारियों में हार्दिक ने 122 रन बनाने के साथ 10 छक्के लगाए हैं. 2017 की ICC चैंपियंस ट्रॉफी में हार्दिक ने ग्रुप मैच में पाकिस्तान के लेग स्पिनर इमाद वसीम के एक ओवर में लगातार तीन छक्के लगाए थे. इसी टूर्नामेंट के फाइनल में उन्होंने शादाब खान के एक ओवर में छक्कों की हैट्रिक लगाई थी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वार्म मैच में भी उन्होंने मैच फिनिश करते हुए 8 गेंदों पर 14 रन बनाए थे.

हार्दिक पंड्या 

हार्दिक के ट्विटर अकाउंट से

पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले विराट कोहली ने कहा कि हार्दिक एक ताबड़तोड़ बल्लेबाज हैं, जिनकी भरपाई कोई नहीं कर सकता. वह एक विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में भी टीम में जगह बनाने की योग्यता रखते हैं. टी20 क्रिकेट में कोई भी टीम नंबर 6 पर पंड्या जैसे बल्लेबाज का विकल्प चाहेगी, जो खेल पर अपनी छाप छोड़ सके. वह ना सिर्फ ताबड़तोड़ बल्कि जरुरत पड़ने पर लंबी पारी भी खेल सकते हैं. इसलिए हमारे लिए उनकी बल्लेबाजी अधिक जरूरी है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

शाहीन शाह अफरीदी : फरवरी 2018 में अपने टी 20 पदार्पण के बाद से अफरीदी ने 61 पारियों में 20 बार पहले ओवर में एक विकेट लिया है. अफ़रीदी लंबे हैं और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं. पिच कहीं की भी हो उनकी गेंद बल्लेबाजों को हर जगह परेशान करती है. उनके स्विंग और यॉर्कर से अच्छे से अच्छा बैट्समैन चिंतित रहता है. लंबाई का फायदा लेकर वे बाउंसर भी फेंक कर सप्राइज करते हैं. कुल मिलाकर उनके तरकस में कई तीर हैं जो बैट्समैन को भेद सकते हैं.

शाहीन अफरीदी 

ट्विटर से 

2019 से टी 20 मुकाबले में अफरीदी ने पावर प्ले के दौरान 14 दाए हाथ के बल्लेबाजों को वापस भेजा है. ऐसे में रोहित और कोहली दोनों को संभल कर इनके खिलाफ खेलना होगा.

बाबर आजम

ट्विटर से साभार

बाबर आजम : पाकिस्तान के कैप्टन बाबर आजम की तुलना टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली से की जाती है. टी 20 मुकाबलों में बाबर का फार्म गजब का है. कुछ समय पहले ही उन्होंने टी 20 में शतकों के मामले में कोहली को पीछे छोड़ दिया है. टी 20 में सबसे तेज 7000 हजार रन वाले बल्लेबाज बनने की उपलब्धि भी बाबर आजम के नाम है. उन्होंने 187 में पारी में यह रिकॉर्ड बनाया है. क्रिकेट के तीनों फार्मेट में शतक बना चुके बाबर को भी रन मशीन के नाम से पुकारा जाता है.

ये खिलाड़ी भी अहम साबित हो सकते हैं

  • हसन अली : हसन अली ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहले वार्म अप मैच में 2 विकेट चटकाए. इस साल उन्होंने 11 टी 20 मुकाबलों में 17 विकेट चटकाए हैं. उन्हें यूएई की पिचों पर खेलने और विकेट चटकाने का अच्छा अनुभव है.

  • शादाब खान : पाकिस्तान के स्पिनर शादाब खान 2016 वर्ल्ड कप से अब तक राशिद और चहल के बाद टी 20 इंटरनेशनल में तीसरे सबसे सफल गेंदबाज हैं. शादाब खान ने मिडिल ओवर्स में 2016 टी 20 वर्ल्ड कप से अब तक सबसे ज्यादा 51 विकेट चटकाए हैं.

  • फखर जमान : फखर इस समय बेहतरीन फॉर्म में हैं. उन्होंने वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दोनों वॉर्म अप मैच में अच्छी बल्लेबाजी की और 52 गेंद में कुल 98 रन बनाए. इस दौरान वो एक बार भी आउट नहीं हुए. पीएसएल में भी फखर ने 10 मैच में 287 रन बनाए थे. फखर ने 53 टी20 में 136 के स्ट्राइक रेट से 1021 रन बनाए हैं. उन्होंने 5 अर्धशतक भी लगाए हैं.

  • रवीन्द्र जडेजा : 2020 से अब तक सभी टी20 में रवीन्द्र जाडेजा डेथ ओवर्स में कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं, जहां उनकी बल्लेबाजी औसत 55.71 है तो स्ट्राइक रेट भी 207.44 का रहा है. स्ट्राइक रेट में जाडेजा बस तीन ही खिलाड़ियों से पीछे हैं, एबी डीविलियर्स (226.01), कायरन पोलार्ड (223.46) और आंद्रे रसल (208.16). यूएई के पिचों में उनकी फिरकी भी कमाल दिखा सकती है.

  • वरुण चक्रवर्ती : एक मिस्ट्री स्पिनर के तौर पर अपनी पहचान बना चुके वरुण डेथ ओवर्स में भी सुरक्षात्मक गेंदबाजी कर सकते हैं. पिछले दो आईपीएल में आखिर के चार ओवर में न्यूनतम 75 गेंद डालने वाले गेंदबाजों में वरुण से बेहतर इकॉनमी (8.76) सिर्फ चार खिलाड़ियों की है. वरुण की गेंदबाजी के गति के चलते उन्हें पिच से नहीं पढ़ा जा सकता. दुबई और अबू धाबी के बड़े मैदान और शारजाह का धीमा विकेट उनको और मदद करेगा. यूएई में खेलते हुए 23 टी20 मुकाबलों में उन्होंने 20.89 के औसत और 6.35 की इकॉनमी से 28 विकेट झटके हैं.

  • केएल राहुल : आईपीएल 2021 में अपने आखिरी मैच में 42 गेंदों में नाबाद 98 और फिर अभ्यास मैच में 24 गेंद में 51 रन बनाकर केएल राहुल बेहतरीन फॉर्म में हैं. वे टी 20 में ताबड़तोड़ बैटिंग के लिए जाने जाते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT