advertisement
भारत और इंग्लैंड के बीच आज से वनडे सीरीज (IND vs ENG ODI Series) का आगाज होने जा रहा है. इससे पहले भारतीय टीम ने टी20 सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज की थी. जबकि टेस्ट सीरीज 2-2 से बराबर हुई थी. खेल और हार-जीत के बीच इन सभी मैचों और सभी सीरीजों में भारत की ओर से एक नाम लगातार चर्चाओं में रहा, वो हैं विराट कोहली (Virat Kohli). पहले से ही विराट कोहली हमेशा चर्चाओं के सेंटर में रहते हैं लेकिन इस बार उनकी चर्चा कुछ सही कारणों से नहीं हो रही.
विराट कोहली मेन स्ट्रीम मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक पर हॉट टॉपिक बने हुए हैं. कई पूर्व खिलाड़ियों ने भी उन पर सवाल करने शुरू कर दिए हैं. क्योंकि टी20 में शानदार फॉर्म में चल रहे दीपक हुड्डा को बाहर करके विराट कोहली को लाया गया था लेकिन वो दोनों मैचों में ही कुछ नहीं कर पाए. अब बताया जा रहा है कि वो चोटिल हैं और पहले वनडे में नहीं खेलेंगे.
कपिल देव का एक बयान आईसीसी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने कहा था कि आप रेप्युटेशन पर नहीं जा सकते जब आपके पास टी20 में बेहतर फॉर्म में लोग हैं. इसके अलावा पाकिस्तान के पूर्व लेग स्पिनर दानिश कनेरिया ने भी कहा था कि विराट कोहली को अब टी20 में किसी और के लिए जगह खाली करनी चाहिए. लेकिन ज्यादातर खिलाड़ियों और क्रिकेट जानकारों का मानना है कि विराट कोहली का होना टीम इंडिया के लिए वर्ल्डकप में भी जरूरी है. वो काफी एक्सपीरियंस होल्डर खिलाड़ी हैं और फॉर्म से बस एक पारी दूर हैं.
पहले ही खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली को पहले वनडे में नहीं खिलाया गया है. वो चोटिल बताये जा रहे हैं.
टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, शिखर धवन, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह.
लंदन के ओवल मैदान पर भारतीय समायानुसार शाम को 5.30 बजे मुकाबला शुरू होगा. जहां मौसम काफी गर्म है और 30 डिग्री सेल्सियस तक तापमान का अनुमान है. लेकिन मैच से एक दिन पहले पिच पर हरी घास देखी गई है. हालांकि जानकारों का मानना है कि इस घास का मतलब ये नहीं है कि यहां फास्ट बॉलर्स को मदद मिलेगी. बल्कि यहां स्पिनर्स को मदद मिलने की उम्मीद है और अच्छे रन बनने की भी उम्मीद है.
टीम इंडिया और इंग्लैंड दोनों ही टीमें बदलाव के दौर से गुजर रही हैं. इंग्लैंड ने मोर्गन के संन्यास लेने के बाद जॉस बटलर को कप्तान बनाया है कि जबकि भारतीय टीम भी विराट कोहली के बाद अब रोहित शर्मा की कप्तानी में परमानेंट खेल रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)