advertisement
रोहित शर्मा (74) की धुआंधार पारी की बदौलत आईसीसी टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2021) के सुपर 12 में शेख जायद स्टेडियम में खेले जा रहे अहम मुकाबले में भारत ने अफगानिस्तान (India vs Afghanistan) को 66 रनों से हरा दिया है. टूर्नामेंट में लगातार 2 हार के बाद बैकफुट पर चल रही भारतीय टीम ने इस जीत के बाद वर्ल्डकप में अपनी उम्मीद को जिन्दा रखा है. भारत की और से मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिए.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 210 रन बनाए. टीम के सलामी जोड़ी रोहित और केएल राहुल के बीच 89 गेंदों में 140 रनों की शानदार साझेदारी की. अफगानिस्तान की ओर से करीम जनत और गुलाबदीन नायब को एक-एक विकेट मिला.
जवाब में बल्लेबाजी करने उत्तरी अफगानिस्तान की टीम 20 ओवर में मात्र 144 रन ही बना सकी. जसप्रीत बुमराह ने जजई (13) को और मोहम्मद शमी ने मोहम्मद शहजाद (0) का विकेट विकेट लेकर अफगानिस्तान को शुरुआती झटके दिए. भारत की ओर फिरकी गेंदबाज रवि आश्विन और जडेजा ने विकेट लेकर अफगानिस्तान को नियमित अंतराल पर झटके दिए.
लेकिन मोहम्मद नबी और करीम जनात ने छठे विकेट के लिए 50 रनों से अधिक की अहम साझेदारी की. मोहम्मद शमी ने मोहम्मद नबी को 35 रनों के निजी स्कोर पर आउट कर अफगानिस्तान को छठा झटका दिया. मोहम्मद शमी ने राशिद खान को 0 पर आउट कर अपनी झोली में तीसरी विकेट डाली.
इससे पहले, बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत जबरदस्त रही और उन्होंने अपने पावर प्ले में बिना कोई विकेट गंवाए 53 रन बनाए. इस दौरान, रोहित और राहुल ने धुआंधार तरीके से टीम के लिए रन जोड़े. भारत ने 10 ओवरों में बिना कोई विकेट गंवाए 85 रन बनाए.
अफगानिस्तान के गेंदबाजों की पिटाई करते हुए रोहित ने 37 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. इसके साथ ही टीम का स्कोर 11 ओवरों में 100 के पार पहुंच गया. वहीं, राहुल ने भी तेज गति से रन बनाते हुए 35 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया.
इसी के साथ पंत ने तीन चौके और एक छक्के की मदद से 13 गेंदों में नाबाद 27 रन बनाए। वहीं, आखिरी के ओवरों में पांड्या ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए चार चौके और दो छक्कों की मदद से 13 गेंदों में नाबाद 35 रन बनाए। दोनों ने मिलकर 21 गेंदों में 63 रनों की साझेदारी की. जिससे भारत का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 210 रन पर पहुंच सका.
भारत की अफगानिस्तान पर इस बड़ी जीत के बावजूद भारत सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने के लिहाज से अभी भी बेहद नाजुक स्थिति में है. इस जीत के बाद भारत का T20 वर्ल्ड कप 2021 में 2 अंकों के साथ खाता खुल गया लेकिन भारत को सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने के लिए अभी भी बाकी बचे अपने दोनों मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे और न्यूजीलैंड को कम से कम एक मैच हारना होगा.
यानी भारत के लिए क्वालीफाई की राह ना सिर्फ अपनी बड़ी जीत बल्कि न्यूजीलैंड की हार से भी होकर गुजरनी है.
आईएएनएस के इनपुट्स सहित
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)