advertisement
इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन (ITF) ने सुरक्षा कारणों के चलते भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले डेविस कप मुकाबले को न्यूट्रल वेन्यू पर शिफ्ट करने की मंजूरी दे दी है. आईटीएफ की ओर से जारी बयान के मुताबिक, पहले इस्लामाबाद में होने जा रहे इस मुकाबले को अब न्यूट्रल प्लेस पर शिफ्ट किया गया है.
अपने बयान में ITF ने कहा कि आईटीएफ के स्वतंत्र सुरक्षा सलाहकारों द्वारा दी गई सलाह के बाद डेविस कप कमेटी ने ये निर्णय किया है कि 29-30 नवंबर, 2019 को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला डेविस कप मैच एक न्यूट्रल वेन्यू पर होगा.
आईटीएफ ने कहा:
"डेविस कप के नियमों के मुताबिक, पाकिस्तान टेनिस फेडरेशन के पास अब एक न्यूट्रल प्लेस को प्रस्तावित करने का विकल्प है और इसकी पुष्टि करने के लिए पाकिस्तान के पास पांच दिन हैं. इस जगह की घोषणा तब की जाएगी, जब एक बार चॉइस को सामने लाने के बाद उन्हें अप्रूवल मिल जाएगा."
एआईटीए ने अगस्त में पाकिस्तान के खिलाफ टाई के लिए छह सदस्यीय टीम का नाम दिया था, लेकिन कुछ खिलाड़ियों और कप्तान महेश भूपति ने सुरक्षा चिंताओं के कारण आपत्ति जताई थी.
इस बारे में एआईटीए महासचिव हिरण्यमय चटर्जी ने कहा:
अब सबकी निगाहें इस बात की ओर टिकी हैं कि मैच के लिए कौन-सी जगह तय की जाती है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)