Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019All sports  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India vs Pakistan: भारत की धमाकेदार पारी, पाकिस्तान को जीत के लिए 182 का लक्ष्य

India vs Pakistan: भारत की धमाकेदार पारी, पाकिस्तान को जीत के लिए 182 का लक्ष्य

India Vs Pakistan, Asia Cup 2022: विराट कोहली ने खेली 60(44) रनों की अर्धशतकीय पारी

क्विंट हिंदी
अन्य खेल
Published:
<div class="paragraphs"><p>India Vs Pakistan Asia Cup 2022 T20I Match  Score</p></div>
i

India Vs Pakistan Asia Cup 2022 T20I Match Score

(फोटो- BCCI/ट्विटर)

advertisement

India Vs Pakistan Asia Cup 2022 T20I Match: एशिया कप सुपर 4 के पहले मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ 182 रन का लक्ष्य रखा है. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में भारत ने 7 विकेट खोकर 181 रन बनाए हैं. भारत की ओर से विराट कोहली ने शानदार 60(44) रनों की पारी खेली.

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. इस मैच में भारतीय टीम मैनजमेंट ने प्लेइंग 11 में दिनेश कार्तिक की जगह ऋषभ पंत को मौका दिया है जबकि दीपक हुड्डा और रवि बिश्नोई ने भी टीम में जगह बनाई है.

भारत की पारी

सलामी बल्लेबाज केएल राहुल के साथ बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान रोहित शर्मा ने पहले ओवर से ही अपने तेवर साफ कर दिए. पहला ओवर कराने आए नसीम शाह का रोहित ने एक चौके और एक छक्के के साथ स्वागत किया जबकि अगले ओवर में मोहम्मद हसनैन को भी एक शानदार चौका जड़ा. रोहित को देखकर राहुल ने भी मोर्चा संभाला और तीसरे ओवर की पहली और आखिरी, दोनों गेंद पर 2 लंबे छक्के जड़े. 3 ओवर में ही भारत ने बिना विकेट खोए 34 रन बना लिए थे. अगले ओवर में बारी कप्तान रोहित शर्मा की थी, हारिस रउफ के इस ओवर में पहले ही 2 गेंद पर रोहित शर्मा ने एक चौका और एक छक्का जड़ा.

रोहित शर्मा और केएल राहुल ने टीम को कितना शानदार शुरुआत दी थी इसका सबूत है कि भारत ने 5 ओवर से पहले ही स्कोरबोर्ड पर पचासा लगा दिया था. लेकिन पांचवा ओवर बीतते ही भारत को कप्तान रोहित शर्मा के रूप में पहला झटका लगा. छठे ओवर की पहली ही गेंद पर पाकिस्तान के फिरकी गेंदबाज हारिस रउफ ने रोहित शर्मा को 28(16) के निजी स्कोर पर आउट कर दिया. इसके बाद केएल राहुल का साथ देने क्रीज पर विराट कोहली आए.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

जल्द ही भारत को दूसरा झटका लगा और शादाब खान ने अपने पहले ही ओवर में केएल राहुल को 28(20) के निजी स्कोर पर आउट कर दिया. इसके बाद विराट कोहली का साथ देने क्रीज पर सूर्यकुमार यादव उतरे. हांगकांग के खिलाफ शानदार साझेदारी करने वाली विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव की जोड़ी से भारत को काफी उम्मीद थी.

लेकिन भारत को सूर्यकुमार यादव के रूप में तीसरा झटका लगा और मोहम्मद नवाज ने सूर्यकुमार यादव को 13(10) के निजी स्कोर पर आउट कर दिया. 10 ओवर का खेल बीता तो स्कोरबोर्ड पर टीम ने 93/3 (10) जोड़े थे. यानी रन रेट को तेज था लेकिन भारत ने 3 विकेट खो दिए थे.

सूर्यकुमार यादव के बाद बल्लेबाजी करने आए ऋषभ पंत इससे पहले कि विराट कोहली के साथ मिलकर स्कोरबोर्ड को तेजी से आगे बढ़ाते, शादाब खान को रिवर्स स्वीप मारने के चक्कर में आउट हो गए. ऋषभ पंत चौदहवें ओवर की 5वीं गेंद पर 14(12) के निजी स्कोर पर आउट हो गए.

इससे पहले की टीम इंडिया ऋषभ पंत के आउट होने के झटके से उबरती, हार्दिक पंड्या 0 पर आउट हो गए. पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में मैन ऑफ द मैच रहे हार्दिक पंड्या को मोहम्मद हसनैन ने अपना शिकार बनाया. इसके बाद बल्लेबाजी करने क्रीज पर दीपक हुड्डा आये. 15 ओवर बाद टीम इंडिया का स्कोर 135/5 था.

जल्द ही विराट कोहली ने शानदार छक्के के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया. इस तरह T20 में पाकिस्तान के खिलाफ 315 दिन बाद विराट कोहली ने 50 का आंकड़ा पार किया. हालांकि अगले ही ओवर में दीपक हुड्डा ने अपना विकेट गंवा दिया. 16(14) के निजी स्कोर पर दीपक हुड्डा को नसीम शाह ने आउट किया. आखिरी ओवर में विराट कोहली भी 60(44) के निजी स्कोर पर आउट हो गए. रवि बिश्नोई ने आखिरी 2 गेंद पर चौके के साथ पारी को खत्म किया और भारत ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 181 रन बना लिए.

टीम 

भारत (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल, रोहित शर्मा (C), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (W), दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह

पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): मोहम्मद रिजवान (W), बाबर आजम (C), फखर जमान, खुशदिल शाह, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT