advertisement
India Vs Australia: भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 209 रन का लक्ष्य रखा है. भारत ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर रन बनाए हैं. भारत की ओर से हार्दिक पांड्या 71(30) और केएल राहुल 55(35) ने शानदार अर्धशतक लगाया जबकि सूर्यकुमार यादव ने भी 46(25) रन का योगदान दिया.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही. तेज शुरुआत करती भारतीय टीम को जोश हेजलवुड ने तीसरे ओवर में ही कप्तान रोहित शर्मा के रूप में पहला झटका दे दिया. एक चौका और एक छक्का लगाकर अच्छे टच में दिखते रोहित शर्मा 11(9) के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए. इसके बाद केएल राहुल का साथ देने स्टार बल्लेबाज विराट कोहली क्रीज पर आये.
इसके बाद केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने स्कोरबोर्ड को तेजी से आगे बढ़ाया. 8वां ओवर फेंकने आये कैमरन ग्रीन को केएल राहुल ने चौथे और पांचवी गेंद पर छक्का और चौका जड़ा. 8 ओवर का खेल बीत जाने के बाद दोनों के बीच रन की 34(19) साझेदारी हो चुकी थी और स्कोर बोर्ड पर 69/2 लग चुका था.
दोनों के बीच यह साझेदारी 10वें ओवर में 50 रन के पार हो गयी जबकि 10 ओवर का खेल बीत जाने पर टीम का स्कोर 86/2 हो चुका था. 11वें ओवर में केएल राहुल ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. इसके लिए राहुल ने केवल 32 गेंद लिया. हालांकि अगले ही ओवर में भारत को केएल राहुल के रूप में तीसरा झटका लगा. 12वें ओवर की पांचवी गेंद पर हेजलवुड ने केएल राहुल को 55(35) के निजी स्कोर पर आउट कर दिया. इसके बाद क्रीज पर हार्दिक पांड्या उतरे.
सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या ने जैसे ही गियर बदलना शुरू किया वैसे ही भारत को चौथा झटका लगा.14वें ओवर की तीसरी गेंद पर सूर्यकुमार यादव को कैमरन ग्रीन ने 46(25) के निजी स्कोर पर आउट कर दिया. इसके बाद बल्लेबाजी करने अक्षर पटेल क्रीज पर आए.
हार्दिक पांड्या तो एक छोर से तेजी से रन जोड़ते रहे लेकिन दिनेश कर्तिक उनका साथ नहीं दे सके. 19वें ओवर की पहली ही गेंद पर दिनेश कार्तिक को नाथन एलिस ने 6(5) के निजी स्कोर पर आउट हो गए.
हार्दिक की शानदार बल्लेबाजी के दम पर भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने 209 रन का लक्ष्य रखा. भारत की ओर से हार्दिक पंड्या ने केवल 30 गेंद में 71 रन की पारी खेली. केवल आखिरी ओवर में 21 रन लगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)