advertisement
विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव की शानदार और विस्फोटक बल्लेबाजी के दम पर भारत ने हांगकांग के सामने 193 का विशाल लक्ष्य रखा है. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे एशिया कप के अपने दूसरे मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों ने 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाए हैं. भारत की ओर से सूर्यकुमार यादव ने केवल ने 26 गेंद पर 68 रन की विस्फोटक पारी खेली. वहीं विराट कोहली ने भी 44 गेंद में 59 रन बना डाले.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की सधी शुरुआत मिली. तीसरे ओवर में सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और केएल राहुल ने मिलकर 22 रन जोड़े थे. लेकिन कप्तान रोहित शर्मा के रूप में टीम इंडिया को पहला झटका पांचवे ओवर में लगा. पांचवे ओवर की पांचवी गेंद पर हांगकांग के गेंदबाज आयुष शुक्ला ने रोहित शर्मा को 21(13) के निजी स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखाया.
केएल राहुल और विराट कोहली ने अगले 2 ओवर में मिलकर 15 रन जोड़े. लेकिन रन रेट बढ़ाने की कोशिश में केएल राहुल के रूप में भारत को 13वें ओवर में दूसरा झटका लगा. राहुल 36(39) के निजी स्कोर पर मोहम्मद गजनफार के शिकार बने. इसके बाद विराट कोहली का साथ देने क्रीज पर सूर्यकुमार यादव आये.
टीम इंडिया ने 15 ओवर का खेल बीत जाने तक स्कोर बोर्ड पर 114/2 रन लगा दिए थे. क्रीज पर विराट कोहली 38(33) और सूर्यकुमार यादव 15 (7) के निजी स्कोर पर खेल रहे थे. 16 वें ओवर में विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव ने हाथ खोले और 20 रन जोड़ दिए. सूर्यकुमार यादव ने 18वें ओवर में भी आग उगला. आयुष शुक्ला के कोटे के आखिरी ओवर में सूर्यकुमार यादव ने 15 रन बना डाले. 19वें ओवर में विराट कोहली ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. आखिरी ओवर में 4 छक्कों की बरसात कर सूर्यकुमार यादव ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया.
हांगकांग (प्लेइंग इलेवन): निजाकत खान (C), यासिम मुर्तजा, बाबर हयात, किनचित शाह, एजाज खान, स्कॉट मैककेनी (W), जीशान अली, हारून अरशद, एहसान खान, आयुष शुक्ला, मोहम्मद गजानफर
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (C), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (W), रवींद्र जडेजा, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)