Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019All sports  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IND vs AUS, WC 2023: ऑस्ट्रेलिया पर जीत के साथ भारत ने शुरू किया विश्व कप का सफर

IND vs AUS, WC 2023: ऑस्ट्रेलिया पर जीत के साथ भारत ने शुरू किया विश्व कप का सफर

India vs Australia World Cup Live Updates: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्डकप मुकाबले के लाइव अपडेट यहां पढ़ें

क्विंट हिंदी
अन्य खेल
Updated:
<div class="paragraphs"><p>India vs Australia, Live Score, World Cup 2023</p></div>
i

India vs Australia, Live Score, World Cup 2023

(Photo- Altered By Quint Hindi)

advertisement

IND vs AUS WC 2023: भारत ने जीता मैच

टीम इंडिया ने 41.2 ओवर में 200 रनों का लक्ष्य हासिल कर 6 विकेट से जीत अपने नाम की. ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारत ने विश्व कप 2023 में जीत के साथ अपने सफर की शुरुआत की है. कोहली 85 रन बनाकर आउट हो गए. केएल राहुल ने नाबाद 97 रनों की पारी खेली.

पूरे मैच की स्टोरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

IND vs AUS Live, WC 2023: भारत का चौथा विकेट गिरा, कोहली आउट

भारत ने 38वें ओवर में अपना चौथा विकेट गंवाया है. विराट कोहली 85 रनों की पारी खेलकर आउट हुए. हालांकि, उन्होंने भारत के सिर से हार का संकट टाल दिया. भारत मजबूत स्थिती में है. स्कोर 38 ओवर में 168/4 है और टीम को जीत के लिए 32 रनों की जरूरत है.

IND vs AUS Live, WC 2023: भारत के 150 रन पूरे

भारत ने 150 रन पूरे कर लिए हैं. 35 ओवर में भारत का स्कोर 151/3 है. टीम इंडिया को अब जीत के लिए 90 गेंदों में सिर्फ 49 रनों की जरूरत है.

IND vs AUS Live, WC 2023: भारत ने 30 ओवर में 120 रन पूरे किए

भारत ने 30 ओवर में 120 रन पूरे किए. भारत को जीत के लिए अब 80 रनों की और जरूरत है.

IND vs AUS Live, WC 2023: 28 ओवर के बाद भारत का स्कोर 116/3

विराट कोहली और केएल राहुल अब खुलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. दोनों खिलाड़ी अपने अर्धशतक पूरे कर चुके हैं. भारत धीरे-धीरे अब अपनी स्थिती मजबूत कर रहा है. 28 ओवर के बाद टीम का स्कोर 116/3 है.

IND vs AUS Live, WC 2023: भारत के 100 रन पूरे, राहुल-कोहली का अर्धशतक

विराट कोहली और केएल राहुल ने अर्धशतक लगाकर भारत की पारी को संभाला है. भारत का स्कोर 100 रन के पार हो गया है.

ND vs AUS Live, WC 2023: 20 ओवर में भारत का स्कोर 80 रन

भारत ने 20 ओवर में 80 रन बना लिए हैं और अब 120 रनों की और जरूरत है. केएल राहुल और विराट कोहली अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं.

IND vs AUS Live, WC 2023: 18वें ओवर से आए 13 रन

भारत के लिए 18वां ओवर अच्छा रहा. इस ओवर से कुल 13 रन आए. भारत ने 18 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 69/3 है.

IND vs AUS Live, WC 2023: 17 ओवर में भारत का स्कोर 56-3

17 ओवर में भारत का स्कोर 56-3 है. केएल राहुल और विराट कोहली मिलकर भारत की पारी को आगे बढ़ा रहे हैं.

IND vs AUS Live, WC 2023: 16 ओवर में भारत का स्कोर- 52/3

भारत के 50 रन पूरे हुए. 16 ओवर में भारत का स्कोर 52/3 है.

IND vs AUS Live, WC 2023: 10 ओवर में भारत का स्कोर 27/3

भारत की पारी का पहला पावरप्ले खत्म हो गया है. 10 ओवर में टीम इंडिया ने 27 रन बनाए हैं. इसमें 3 महत्वपूर्ण बल्लेबाजों का विकेट गंवाया है.

IND vs AUS Live, WC 2023: विराट कोहली का कैच छूटा

8वें ओवर में जॉश हेजलवुड की गेंद पर विराट कोहली का कैच मिचेल मार्श से छूट गया.

IND vs AUS Live, WC 2023:  5 ओवर में भारत का स्कोर 12 रन है.

5 ओवर में भारत का स्कोर 12 रन है. टीन ने तीन शुरुआती बल्लेबाज गंवा दिए हैं.

IND vs AUS Live, WC 2023:  तीन ओवर में भारत का स्कोर 5/3

तीन ओवर में भारत का स्कोर 5/3 है. विराट कोहली और केएल राहुल फिलहाल पिच पर है.

IND vs AUS Live, WC 2023: ईशान-रोहित-श्रेयस अय्यर तीनों आउट

टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही. भारत ने सिर्फ 2 रन के स्कोर पर अपने 3 महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए. ईशान किशन, रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर तीनों बिना खाता खोले आउट हो गए. पहले ओवर में ईशान किशन मिचेल स्टार्क की गेंद पर आउट हुए. दूसरे ओवर में रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर को जॉश हेजलवुड ने वापस भेज दिया.

IND vs AUS Live, WC 2023: पारी शुरू होते ही टीम इंडिया को झटका, ईशान किशन आउट

 पारी शुरू होते ही टीम इंडिया को झटका, ईशान किशन आउट

 IND vs AUS Live, WC 2023: पारी शुरू होते ही टीम इंडिया को झटका, ईशान किशन आउट

भारत की पारी शुरू होते ही टीम इंडिया को झटका लगा है. ओपनिंग करने आए ईशान किशन बिना खाता खोले आउट हो गए. मिचल स्टार्क ने उन्हें आउट किया.

 IND vs AUS Live, WC 2023: ऑस्ट्रेलिया की टीम 199 पर ऑलआउट, जडेजा ने लिए 3 विकेट

ऑस्ट्रेलिया की टीम 199 रन पर ऑलआउट हो गई है. 3 गेंद रहते ऑस्ट्रेलिया का आखिरी विकेट गिर गया. जडेजा ने भारत के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए.

 IND vs AUS Live, WC 2023: ऑस्ट्रेलिया का 9वां विकेट गिरा

भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया है. ऑस्ट्रेलिया का 9वां विकेट भी गिर चुका है. हार्दिक पांड्या ने ये विकेट लिया. स्कोर-189/8 है.

 IND vs AUS Live, WC 2023: 46 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 175/8 है

46 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 175/8 है. मिचेल स्टार्क और एडम जैम्पा बल्लेबाजी कर रहे हैं. भारत की कसी हुई गेंदबाजी के सामने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज खुलकर बल्लेबाजी नहीं कर पा रहे हैं.

 IND vs AUS Live, WC 2023: ऑस्ट्रेलिया का 8वां विकेट गिरा, स्कोर-165/8

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस का भी विकेट गिर गया है. उन्होंने 15 रन बनाए.

IND vs AUS Live, WC 2023: ऑस्ट्रेलिया का सातवां विकेट गिरा, मैक्सवेल आउट, स्कोर-140/7

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2 बड़े झटके दिए हैं. मैक्सवेल के तुरंत बाद कैमरन ग्रीन भी अश्विन की गेंद पर आउट हो गए.

IND vs AUS Live, WC 2023: ऑस्ट्रेलिया का छठा विकेट गिरा, मैक्सवेल आउट, स्कोर-140/6

India vs Australia, Live Score: 35 ओवर के बाद स्कोर 138/5

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 35 ओवर के बाद 138/5 है. मैक्सवेल और कैमरन ग्रीन फिलहाल क्रीज पर हैं.

India vs Australia, Live Score: ऑस्ट्रेलिया का पांचवा विकेट गिरा

ऑस्ट्रेलिया का पांचवा विकेट गिरा. एलेक्स कैरी बिना खाता खोले वापस लोटे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

India vs Australia, Live Score: ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट गिरा

ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट गिरा. मार्नस लाबुशेन 27 रन बनाकर आउट. रविंद्र जडेजा ने उनका विकेट झटका. स्कोर 119/4 है. लाबुशेन को अंपायर ने आउट दिया था, लेकिन उन्होंने DRS का प्रयोग किया. DRS के बाद भी वे आउट ही रहे. टीम का एक रिव्यू भी बर्बाद चला गया.

India vs Australia, Live Score:  29 ओवर के बाद स्कोर 118/3

29 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 118/3 है. ग्लेन मैक्सवेल और मार्नस लाबुशेन खेल रहे हैं.

India vs Australia, Live Score: ऑस्ट्रेलिया की तीसरा विकेट गिरा

ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट गिरा. जडेजा ने स्टीव स्मिथ को 46 रन के स्कोर पर वापस भेजा. 110 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट गिरा.

India vs Australia, Live Score: 27 ओवर के बाद स्कोर 110-2

27 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 109-2 है. मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया खुलकर बल्लेबाजी नहीं कर पा रहा है. पिछले 7 ओवर से कोई बाउंड्री नहीं आई है. स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन फिलहाल पिच पर मौजूद हैं.

India vs Australia, Live Score: ऑस्ट्रेलिया का 24 ओवर के बाद स्कोर 98/2

भारत के खिलाफ 24 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर फिलहाल स्कोर 98 रन है. मैदान पर ऑस्ट्रेलिया की तरफ से लाबुशेन 26 गेंद पर 17 रन बनाकर और स्मिथ 64 गेंद पर 42 रन बनाकर खेल रहे हैं. अगर ऑस्ट्रेलिया के रन रेट की बात करें तो फिलहाल 4.07 रन प्रति ओवर का है.

ऑस्ट्रेलिया का दो विकेट गिरा है, डेविड वॉर्नर का विकेट कुलदीप यादव ने फॉलोथ्रुम में कैच लेकर लिया और उन्हे चलता किया, जबकि ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट बुमराह ने मिशेल मार्श का लिया था. ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्श और वॉर्नर ने क्रमशः शून्य और 41 रनों का योगदान दिया.

India vs Australia, Live Score: 18 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 76-2

18 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 74-2 है. इस ओवर से 2 रन आए. ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्नस लाबुशेन बल्लेबाजी करने आए हैं. डेविड वॉर्नर के आउट होने के बाद रन गति धीमी हुई है.

India vs Australia, Live Score: ऑस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट गिरा

ऑस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट गिर गया है. कुलदीप यादव ने डेविड वॉर्नर को 41 रन पर वापस भेज दिया. 17 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 74-2 है. रविचंद्रन अश्विन और कुलदीप यादव घातक गेंदबाजी कर रहे हैं.

India vs Australia, Live Score: 15 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 71-1

इस ओवर में कुलदीप की गेंदों ने बल्लेबाजों को परेशान किया, लेकिन विकेट भारत के खाते में नहीं आ पाया. 15 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 71-1 है. भारतीय टीम को अब विकेट की तलाश है.

India vs Australia, Live Score: 14 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 66-1

14 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 66-1 है. स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर के पैर जमते दिख रहे हैं. दोनों बल्लेबाज आसानी से रन बना रहे हैं.

India vs Australia, Live Score: 13 ओवर में स्कोर 59-1

13वें ओवर से कप्तान रोहित शर्मा ने दोनों छोर से स्पिनर्स लगा दिए हैं. इस ओवर में कुलदीप यादव गेंदबाजी करने आए. अपने पहले ओवर में उन्होंने 5 रन दिए. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 50-1 है.

India vs Australia, Live Score: 12 ओवर में स्कोर 54-1

ऑस्ट्रेलिया की टीम धीरे-धीरे अपनी रनगति बढ़ा रही है. 12 ओवर में स्कोर 54 रन हो गया है. अश्विन के इस ओवर से सिर्फ 2 रन आए.

India vs Australia, Live Score: 11 ओवर के बाद स्कोर 51-1

हार्दिक पांड्या 11वां ओवर डालने आए. इसमें ऑस्ट्रेलिया ने 8 रन बनाए. टीम का स्कोर 51-1 है. इस ओवर में स्टीव स्मिथ ने 2 चौके लगाए.

India vs Australia, Live Score:  पहला पावरप्ले खत्म, 10 ओवर के बाद स्कोर 43-1

पहला पावरप्ले खत्म हो गया है. पहले 10 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 43 रन है. इस ओवर से 7 रन आए. स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर पिच पर मौजूद हैं.

India vs Australia, Live Score:  9 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 36-1

9वें ओवर से ऑस्ट्रेलिया ने चार रन बनाए. टीम का स्कोर 36-1 है.

India vs Australia, Live Score: 8 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 32-1

8 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 32-1 है. रविचंद्रन अश्विन अपना पहला डालने आए. उन्हें पिच से असमतल उछाल मिला. इसे देखकर लग रहा है कि मैच में स्पिनर्स अपना प्रभाव छोड़ सकते हैं.

India vs Australia, Live Score: 7 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 29-1

7 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 29-1. हार्दिक पांड्या को इस ओवर में 13 रन रड़े.

India vs Australia, Live Score, World Cup 2023: 6 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 16-1

6 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 16-1 है. ऑस्ट्रेलिया ने अब तक अपना एक विकेट गंवाया है. मिचेल मार्श बिना खाता खोले जसप्रीत बुमरीह की गेंद पर आउट हो गए.

India vs Australia, Live Score, World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका, मार्श आउट

ऑस्ट्रेलिया को मिशेल मार्श के रूप में केवल 5 रन पर पहला झटका लग चुका है. बुमराह की गेंद पर मार्श ने बिना खाता खोले कोहली को कैच थमा दिया

India vs Australia, Live Score, World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया की पारी शुरू,क्रीज पर वॉर्नर-मार्श

ऑस्ट्रेलिया की पारी की शुरुआत हो गयी है. क्रीज पर सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और मिशेल मार्श उतरे. पहले ओवर में उनका सामना तेज गेंदबाज बुमराह से हुआ. बुमराह ने पहले ओवर में केवल 1 रन दिए.

IND vs AUS Live Score: तीन स्पिनर्स के साथ उतरी भारतीय टीम- कुलदीप, अश्विन और जडेजा प्लेइंग 11 में

टीम इंडिया के लिए वर्ल्डकप के इस पहले मुकाबले में अपने सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का साथ नहीं मिल पाया है, जो बीमारी के कारण नहीं खेल पाएंगे. उनकी गैरमौजूदगी में इशान किशन रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करेंगे. उनके अलावा रविचंद्रन अश्विन को भी टीम में शामिल किया गया है जबकि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को बेंच किया गया है.

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): डेविड वॉर्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, जोश हेज़लवुड, एडम जम्पा

IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने चेन्नई में वनडे विश्व कप 2023 मैच में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.

IND vs AUS Live Score: चेपॉक में घर वापसी के लिए पूरी तरह तैयार हैं अश्विन, मौका मिलेगा?

 भारत ने आखिरी बार घरेलू वनडे विश्व कप मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था, जिसे युवराज सिंह के ऑलराउंडर परफॉर्मेंस और भारत की शानदार जीत के लिए याद किया जाता है. इस मैच में युवा रविचंद्रन अश्विन ने चेपॉक में अपने दस ओवरों में 2 विकेट लिए थे।

अब 12 साल बाद, एक शानदार घर वापसी अनुभवी ऑफ स्पिनर अश्विन का इंतजार कर रही है जब भारत रविवार को विश्व कप-2023 के शुरुआती मैच में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा.

वर्तमान भारतीय टीम में अश्विन एकमात्र खिलाड़ी हैं जिन्हें एमए चिदम्बरम स्टेडियम के बारे में सब कुछ पता है. हवा की दिशा और गति से लेकर टर्न की मात्रा, पकड़ और पिच से उछाल तक, उन्हें के पास यहां खेलने का सबसे ज्यादा अनुभव है.

कप्तान रोहित शर्मा ने संकेत दिया है कि रविवार के खेल में भारत संभवत: तीन स्पिनरों को उतारेगा, इसका मतलब है कि अश्विन के अपने घरेलू मैच में खेलने की संभावना है.

IND vs AUS Live Score: जीत के साथ भारत करना चाहेगा मिशन वर्ल्डकप की शुरुआत

टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2015 विश्व कप के सेमीफाइनल में मिली हार का बदला लेने के इरादे से उतरेगी और अपने मिशन वर्ल्डकप की शुरुआत जीत के साथ करना चाहेगी. क्रिकेट की दो महाशक्तियों के बीच यह 150वीं वनडे भिड़ंत होगी.

वर्ल्ड कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें 12 बार आमने-सामने आई हैं, जिसमें 8 बार कंगारुओं ने बाजी मारी. भारत की अपनी धरती पर भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 70 ODI खेले गए हैं, जिसमें से भारत ने 32 और ऑस्ट्रेलिया ने 33 जीते.

India vs Australia, Live Score, World Cup 2023: रविवार, 8 अक्टूबर को भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने पहले मैच के साथ ODI वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में सफर की शुरुआत कर रही है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही ऑस्ट्रेलियाई टीम को मिशेल मार्श के रूप में पहला झटका लग चुका है. उन्होंने बुमराह ने पवेलियन भेजा.

मेजबान भारत और आस्ट्रेलिया दोनों टीमें का ये ओपनिंग मैच है. मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जा रहा है. क्रिकेट फैंस की निगाहें भारत के इस पहले मैच पर टिकी हैं.

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे विश्व कप 2023 मैच के हमारे लाइव कवरेज में आपका स्वागत है, सीधे चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम से. सभी लाइव अपडेट के लिए आप क्विंट हिंदी के इस लाइव ब्लॉग के साथ बने रहें.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 08 Oct 2023,01:03 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT