advertisement
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पहले टी20 मैच में 4 विकेट से हरा दिया है. भारतीय टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी और 209 रनों का टारगेट ऑस्ट्रेलिया को दिया था. जिसे ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से हासिल कर लिया. भारत की तरफ से हार्दिक पांड्या ने 30 गेंदों में शानदार 71 रनों की पारी खेली लेकिन उस पर ऑस्ट्रेलिया के कैमरन ग्रीन और मैथ्यू वेड की पारी भारी पड़ी.
18वां ओवर फेंकने आए हर्षल पटेल को मैथ्यू वेड और टिम डेविड ने निशाना बनाया और ओवर में 22 रन बटोर लिए, जिसमें 3 छक्के शामिल हैं. ऑस्ट्रेलिया को अब जीत के लिए 12 गेंद में केवल 18 रन रन चाहिए.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला रोमांचक हो गया है. ऑस्ट्रेलिया को आखिरी तीन ओवर में जीत के लिए 40 रन चाहिए जबकि उसके हाथ में अभी भी 5 विकेट हैं.
15वां ओवर कराने आए अक्षर पटेल ने जोश इंगलिस को 17(10) के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया है. शानदार गेंदबाजी कर रहे अक्षर पटेल का यह तीसरा विकेट है.
उमेश यादव ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका दिया है. 12वें ओवर की तीसरी गेंद पर स्टीव स्मिथ 35(24) के निजी स्कोर पर विकेटकीपर दिनेश कार्तिक को कैच थमा बैठे.
शानदार और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते कैमरून ग्रीन को पवेलियन भेज कर अक्षर पटेल ने भारत को दूसरी सफलता दे दी है. 11वां ओवर फेंकने आये अक्षर पटेल ने पहली ही गेंद पर कैमरून ग्रीन को 61(30) के निजी स्कोर पर आउट कर दिया. अब बल्लेबाजी करने क्रीज पर ग्लेन मैक्सवेल आए हैं.
ऑस्ट्रेलिया 10 ओवर के बाद मजबूत स्थिति में है. वे लगभग 11 की रन रेट से रन बना रहे हैं और अभी भी उनके पास 9 विकेट शेष हैं. उन्हें अगले 10 ओवर में 100 रन की जरूरत है.
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज कैमरून ग्रीन ने केवल 26 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. कैमरून ग्रीन और स्टीव स्मिथ के बीच की साझेदारी भी 60 रन से अधिक की हो चुकी है.
स्टीव स्मिथ और कैमरून ग्रीन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए मोर्चा संभाल लिया है और टीम ने 7 ओवर का खेल बीत जाने पर स्कोरबोर्ड पर 79/1 (7)लगा दिए हैं. दोनों बल्लेबाजों के बीच 40(21) रन की साझेदारी हो गयी है.
कैमरून ग्रीन- 42(19)
स्टीव स्मिथ- 12(10)
कप्तान एरोन फिंच के रूप में ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका लगा है. चौथा ओवर फेंकने आए अक्षर पटेल ने 22(13) के निजी स्कोर पर एरोन फिंच को पवेलियन भेज दिया है. अब बल्लेबाजी करने क्रीज पर स्टीवन स्मिथ आये हैं.
एरोन फिंच और कैमरून ग्रीन ने ऑस्ट्रेलिया को तेज शुरुआत दी है. दूसरा ओवर फेंकने आये उमेश यादव को कैमरून ग्रीन ने पहली चार गेंदों पर चार चौके जड़े. 2 ओवर बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 24/0
भारत की ओर से मिले 209 रन के लक्ष्य का पीछा करने ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज- एरोन फिंच और कैमरून ग्रीन क्रीज पर आ गए हैं. पहला ओवर फेंकने आये भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुस्मार को फिंच ने पहली ही गेंद पर छक्का जड़ दिया. पहले ओवर के बाद स्कोर- 8/0
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने 209 रन का लक्ष्य रखा है. भारत की ओर से हार्दिक पंड्या ने केवल 30 गेंद में 71 रन की पारी खेली. केवल आखिरी ओवर में 21 रन लगे.
हार्दिक पांड्या ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए केवल 25 गेंद में अपना पचासा जड़ दिया है.
दिनेश कार्तिक के रूप में भारत को छठा झटका लगा है.19वें ओवर की पहली ही गेंद पर दिनेश कार्तिक को नाथन एलिस ने 6(5) के निजी स्कोर पर आउट हो गए.
केएल राहुल के आउट होने के बाद क्रीज पर आए अक्षर पटेल कुछ खास नहीं कर पाए हैं 16वें ओवर की पांचवीं गेंद पर 6(5) के निजी स्कोर पर आउट हो गए. अब हार्दिक पांड्या का साथ देने दिनेश कार्तिक क्रीज पर आये हैं. भारत के लिए बड़े टोटल तक पहुंचने के लिए सिर्फ 3 ओवर का खेल बचा है और हार्दिक पांड्या-दिनेश कार्तिक की इसी जोड़ी पर सारा दारोमदार होगा.
सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या ने जैसे ही गियर बदलना शुरू किया वैसे ही भारत को चौथा झटका लगा. जहां सूर्यकुमार यादव ने 13वें ओवर की समाप्ति छक्के के साथ की थी वहीं 14वें ओवर का आगाज हार्दिक पांड्या ने छक्के के साथ किया. लेकिन ओवर की तीसरी गेंद पर सूर्यकुमार यादव को कैमरन ग्रीन ने आउट कर दिया . अब बल्लेबाजी करने अक्षर पटेल क्रीज पर आए हैं.
भारत को केएल राहुल के रूप में तीसरा झटका लगा है. 12वें ओवर की पांचवी गेंद पर हेजलवुड ने केएल राहुल को 55(35) के निजी स्कोर पर आउट कर दिया. अब सूर्यकुमार यादव का साथ देने क्रीज पर हार्दिक पांड्या आये हैं.
केएल राहुल ने 32 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. केएल राहुल ने 11वां ओवर फेंकने आये जाम्पा की आखिरी गेंद पर सिंगल लेकर अपना यह अर्धशतक पूरा किया.
भारतीय पारी के 10 ओवर का खेल खत्म हो चुका है और टीम ने 2 विकेट खोकर 86/2 रन बना लिए हैं. क्रीज पर इस समय केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव तेजी से रन जोड़ रहे हैं और दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी भी हो चुकी है.
केएल राहुल- 47(28)
सूर्यकुमार यादव- 23(16)
रोहित शर्मा और विराट कोहली के सस्ते में आउट हो जाने के बाद केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने स्कोरबोर्ड को तेजी से आगे बढ़ा रहे हैं. 8वां ओवर फेंकने आये कैमरन ग्रीन को केएल राहुल ने चौथे और पांचवी गेंद पर छक्का और चौका जड़ा.
8 ओवर का खेल बीत जाने के बाद दोनों के बीच रन की 34(19) साझेदारी हो चुकी है. केएल राहुल 37(22) और सूर्यकुमार यादव 17(10) के निजी स्कोर पर खेल रहे हैं.
भारत को दूसरा झटका लगा है. अभी टीम रोहित शर्मा के झटके से ऊबर पाती, इससे पहले ही विराट कोहली भी आउट हो गए. पांचवे ओवर की पांचवी गेंद पर नाथन एलिस ने कोहली को 2(7) के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. अब केएल राहुल का साथ देने क्रीज पर सूर्यकुमार यादव आए हैं.
टी20 मुकाबले के लिहाज से भारत की धीमी शुरुआत हुई है और उसने दो विकेट भी गंवा दिए हैं . 5 ओवर बाद भारतीय बल्लेबाजों ने रोहित शर्मा और विराट कोहली का विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 35-2 रन लगाए हैं.
तेज शुरुआत करती भारतीय टीम को जोश हेजलवुड ने कप्तान रोहित शर्मा के रूप में पहला झटका दे दिया है. एक चौका और एक छक्का लगाकर अच्छे टच में दिखते रोहित शर्मा 11(9) के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए. अब केएल राहुल का साथ देने स्टार बल्लेबाज विराट कोहली क्रीज पर आये हैं. 3 ओवर बाद टीम का स्कोर- 25/1
ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरा ओवर फेंकने आये पैट कमिंस को भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने चौथे गेंद पर शानदार छक्का जड़ा जबकि ओवर की आखिरी गेंद पर चौका लगा दिया.
भारत के लिए सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और केएल राहुल ने पहले ओवर में बिना विकेट खोए 4/0 रन बना लिए हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए पहला ओवर तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने फेंका.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में भारत की पारी शुरू हो चुकी है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और केएल राहुल क्रीज पर आए हैं.
आकाश चोपड़ा ने मोहाली की इस पिच को देखने के बाद कहा कि "यह एक अच्छी बैटिंग पिच है. इसपर ढेर सारे रन लगने की उम्मीद है. भारतीय बल्लेबाजों से इसपर 180-190 रन लगाने की उम्मीद है. दूसरी इनिंग में ओस के आने के बाद इसको चेज भी किया जा सकेगा. मेरी समझ से विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल यहां सबसे अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं. यहां स्पिन का बहुत कम प्रभाव पड़ेगा.
इंडिया (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (c), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (w), अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): एरोन फिंच (c), कैमरन ग्रीन, स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंगलिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (w), पैट कमिंस, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा, जोश हेजलवुड
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर उसे पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया है.
India Vs Australia 1st T20I Match Live Score: ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर उसे पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया है. भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली में खेला जा रहा है.
आज का मुकाबला जीतकर दोनों टीमें जीत के साथ सीरीज की शुरुआत करना चाहेंगी. भारतीय टीम एशिया कप के प्रदर्शन को भुलाकर आगे बढ़ना चाहेगी. अगले महीने शुरू हो रहे T20 विश्व कप से पहले टीमों के पास अपनी तैयारियों को पुख्ता करने का ये अच्छा मौका है.
हम आपके लिए लेकर आये हैं India Vs Australia 1st T20I Match का लाइव ब्लॉग जहां आपको मिलेगा हर बॉल पर अपडेट और क्विक एनालिसिस. आप हमारे साथ बने रहिए और टीम इंडिया को चीयर्स करते रहिए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)