advertisement
रायपुर के शहीद वीर नारायण स्टेडियम में खेले जा रहे 3 ODI मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारतीय गेंदबाजी के सामने न्यूजीलैंड (IND vs NZ) पस्त हो गया. टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने पूरी न्यूजीलैंड की टीम को 108 रन पर पवेलियन भेज दिया. भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए जबकि हार्दिक पांड्या और वाशिंगटन सुंदर ने 2-2 विकेट झटके.
न्यूजीलैंड के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले ग्लेन फिलिप्स के खाते में भी केवल 36 रन आए.
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने के फैसले को सही ठहराते हुए शुरूआत में भारतीय तेज गेंदबाजों ने बल्लेबाजों को टिकने नहीं दिया, इसके बाद स्पिनरों ने कमाल करते हुए न्यूजीलैंड की पारी को 34.3 ओवर में समाप्त कर दिया.
न्यूजीलैंड की टीम मात्र 15 रन पर अपने शीर्ष पांच बल्लेबाज गंवाकर शुरूआत से ही दबाव में आ गयी थी. ग्लेन फिलिप्स ने 52 गेंदों में 36,माइकल ब्रेसवेल ने 30 गेंदों में 22 और मिचेल सेंटनर ने 39 गेंदों में 27 रन बनाकर न्यूजीलैंड को किसी तरह सौ रनों के पार पहुंचाया.
न्यूजीलैंड : डेवोन कॉन्वे, फिन ऐलेन, हेनरी निकोल्स, डैरिल मिचेल, टॉम लाथम (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर, हेनरी शिपली, लॉकी फग्र्युसन, ब्लेयर टिकनर
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)