advertisement
IND vs NZ 3rd ODI Preview: भारत और न्यूजीलैंड (India VS New Zealand) के बीच मंगलवार को इंदौर (Indore) के होलकर मैदान पर वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच में जीत के साथ भारतीय टीम के पास ICC वनडे रैंकिंग में पहले पायदान पर पहुंचने का सुनहरा मौका है. इसके साथ ही 'मेन इन ब्लू' के पास न्यूजीलैंड के खिलाफ क्लीन स्वीप का भी मौका है.
ICC की ताजा वनडे रैंकिंग में इंग्लैंड पहले नंबर पर है. जबकि दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड और तीसरे नंबर पर भारत है. अहम बात यह कि रैंकिंग में टॉप-3 टीमों के एक समान 113 पॉइंट हैं. यह मुकाबला जीतने के बाद भारत के रेटिंग पॉइंट्स 114 हो जाएंगे और वह नंबर-1 टीम बन जाएगी.
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में भारत 2-0 से आगे है. टीम इंडिया ने पहले मुकाबले में कीवियों को 12 रनों से हराया था. वहीं दूसरे मुकाबले में उसने आठ विकेट से शानदार जीत हासिल की थी. ऐसे में अगर भारतीय टीम इस मुकाबले को जीत लेती है तो वह न्यूजीलैंड का क्लीन स्वीप करते हुए सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर लेगी.
अगर आंकड़ों की बात करें तो भारतीय टीम का पलड़ा भारी है. दोनों टीमों के बीच अब तक 115 वनडे खेले गए हैं. इनमें से भारत ने 57 और न्यूजीलैंड ने 50 मैच जीते हैं. एक टाई और 7 मैच बेनतीजा रहे हैं. घर में भारत ने कीवियों से 37 मैच खेले हैं. उसे 28 में जीत मिली है, जबकि 8 गंवाने पड़े हैं. एक नो रिजल्ट रहा है.
भारतीय टीम अपने प्लेइंग 11 में बदलाव कर सकती है. तेज गेंदबाज उमरान मलिक को मोहम्मद शमी की जगह मौका मिल सकता है. स्पिन गेंदबाजी की कमान कुलदीप और वाशिंगटन के हाथों में रहने की उम्मीद है. बल्लेबाजी क्रम में बदलाव की कम उम्मीद है.
वहीं न्यूजीलैंड की टीम को केन विलियमसन की कमी खल रही है. ओपनिंग और मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजी का नहीं चलना टीम के लिए परेशानी का सबब बन गया है. पहले दो मैचों में मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों ने टीम को निराश किया है. न्यूजीलैंड की टीम में भी कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं.
भारत: रोहित शर्मा (c), शुभमन गिल, विराट कोहली, इशान किशन (wk), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज
न्यूजीलैंड: फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (c/wk), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर, हेनरी शिपले/डग ब्रेसवेल, लॉकी फर्ग्यूसन/जैकब डफी, ब्लेयर टिकनर
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच का सीधा प्रसारण आप टेलीविजन पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network) पर देख सकते हैं. इसके अलावा यह मैच डीडी स्पोर्ट्स पर भी टेलीकास्ट होगा. दर्शक Disney+Hotstar ऐप पर भी इस मैच का लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)