advertisement
पूर्व टेनिस खिलाड़ी और राष्ट्रीय चयन समिति के चेयरमैन रोहित राजपाल पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले डेविस कप मुकाबले में भारत के नॉन प्लेइंग कप्तान होंगे. इस बात की जानकारी सोमवार को दी गई.
अखिल भारतीय टेनिस महासंघ (एआईटीए) के अधिकारी ने आईएएनएस को बताया,
महेश भूपति के नाम वापस लेने के बाद एआईटीए ने अपनी आम वार्षिक बैठक (एजीएम) में राजपाल को यह जिम्मेदारी देने का फैसला किया.
यह मैच इस्लामाबाद में 29-30 नवंबर को खेला जाना है, लेकिन इस पर अंतिम फैसला अंतर्राष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) लेगा. एआईटीए ने आईटीएफ से अपील की है कि वह भारत-पाकिस्तान मैच के लिए स्थान को बदले.
यह मैच पहले 14-15 सितंबर को होना था, लेकिन भारत सरकार के जम्मू और कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद से दोनों देशों में तनाव बढ़ गया और एआईटीए ने पाकिस्तान में खेलने पर चिंता जताई थी.
48 साल के राजपाल को पिछले साल नवंबर में एआईटीए ने 5 सदस्यी सेलेक्शन पैनल का प्रमुख बनाया गया था. राजपाल दिल्ली लॉन टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष भी हैं.
सूत्रों के मुताबिक भारतीय टीम के पूर्व कप्तान आनंद अमृतराज ने भी एक बार फिर टीम की कमान संभालने की इच्छा जताई थी. हालांकि वो चाहते थे कि उन्हें कम से कम 1 या 2 साल तक कप्तान बनाए रखा जाए.
(इनपुटः PTI और IANS)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)