advertisement
एशिया कप के सुपर-4 के रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका ने भारत को 6 विकेट से हरा दिया. सुपर-4 के मुकाबले में भारत की यह दूसरी हार है. श्रीलंका की तरफ से पथुम निसानका और कुशल मेंडिस ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर टीम को जबरदस्त शुरुआत दिलाई. 173 रनों का पीछा करने उतरी श्रीलंका टीम की शुरुआत बेहद अच्छी रही, और 19.5 ओवर में 4 विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया. इस मुकाबले को हारने के बाद भारत की राह आसान नहीं दिख रही है.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही, टीम ने 13 रनों के अंदर अपने 2 विकेट गंवा दिए. बाद में कप्तान रोहित शर्मा ने 74 और सूर्यकुमार यादव ने 34 रनों की पारी खेल टीम को एक अच्छे स्कोर की ओर बढ़ाया. और भारत ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाएं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)