advertisement
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर हुए एक रोमांचक मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 4 विकेट से मात दे दी है. T20 वर्ल्डकप के सुपर 12 ग्रुप मैच में पाकिस्तान की ओर से मिले 160 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने आखिरी गेंद पर चौका जड़कर जीत हासिल कर ली. भारत की ओर से स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की 82(53) और हरफनमौला हार्दिक पांड्या की 40(37) रनों की शानदार पारी खेली. जबकि आखिरी गेंद पर रविचंद्र अश्विन ने सिंगल लेकर फिनिशर की भूमिका निभाई.
शान मसूद (52 नाबाद) और इफ्तिखार अहमद (51) के अर्धशतकों की वजह से टी20 विश्व कप के सुपर 12 ग्रुप मैच में पाकिस्तान ने भारत को 160 रनों का लक्ष्य दिया था. पाकिस्तान टीम ने 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 159 रन बनाए थे,
एक तरफ जरूरी रन रेट बढ़ता जा रहा था और दूसरी तरफ भारत के बल्लेबाज एक एक करके आउट होते जा रहे थे. भारत के मिडिलआर्डर की जान बन चुके सूर्यकुमार भी कुछ खास नहीं कर चुके और बेजान साबित हुए. सूर्यकुमार यादव को भी छठे ओवर में हारिस रौफ ने 15(10) के निजी स्कोर पर आउट किया. लगातार गिरते विकेट के बीच टीम मैनेजमेंट ने बाएं हाथ के बल्लेबाज अक्षर पटेल को प्रमोट कर ऊपर भेजा लेकिन यह रणनीति भी फेल साबित हुई.
इसके बाद क्रीज पर खेल दिखाया विराट कोहली और हार्दिक पंड्या की जोड़ी ने. दोनों बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और भारत को जीत की दहलीज तक पहुंचाया. आखिरी ओवर में भारत को जीत के लिए 16 रन चाहिए थे लेकिन पहली ही गेंद पर हार्दिक पांड्या 40(37) बनाकर आउट हो गए. अब विराट कोहली का साथ देने क्रीज पर दिनेश कार्तिक आये और आउट भी हो गए. लेकिन जीत के लिए विराट का उफान और अश्विन की स्थिरता काफी थी. आखिरी गेंद पर अश्विन ने सिंगल लेकर जीत दिलाई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)