एशियन गेम्सः कौन हैं बॉक्सिंग में गोल्ड जीतने वाले अमित पंघल?
अमित पंघल ने 49 किलोग्राम वर्ग में जीता गोल्ड, ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाले हसनबॉय को हराया
क्विंट हिंदी
अन्य खेल
Published:
i
बॉक्सर अमित पंघाल
(फोटोःPTI)
✕
advertisement
भारतीय बॉक्सर अमित पंघल ने 18वें एशियन गेम्स के 14वें दिन शनिवार को पुरुषों की 49 किलोग्राम भारवर्ग स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता है. राष्ट्रमंडल खेलों के सिल्वर मेडल विजेता अमित ने फाइनल मुकाबले में रियो ओलंपिक-2016 के गोल्ड मेडल विजेता उज्बेकिस्तान के हसनबॉय दुसामाटोव 3-2 से मात दी.
अमित ओलंपिक गोल्ड मेडल विजेता के सामने डट कर खड़े रहे और बेहतरीन मुकाबला करते हुए गोल्ड जीत ले गए. दोनों के बीच बेहद रोचक मुकाबला हुआ.
कौन हैं बॉक्सिंग में गोल्ड जीतने वाले अमित पंघाल?
अमित पंघल हरियाणा के रोहतक जिले के मायना गांव के रहने वाले हैं.
उनके पिता किसान हैं, जबकि उनके बड़े भाई अजय पंघल सेना में हैं
अजय ने ही अमित को बॉक्सिंग रिंग में जाने के लिए प्रेरित किया.
अमित ने साल 2008 में बॉक्सिंग की शुरुआत की थी.
उन्होंने बॉक्सिंग की शुरुआती ट्रेनिंग गांव में ही अपने चाचा से ली.
साल 2017 में अमित ने बॉक्सिंग में नेशनल लेवल पर कदम रखा और इसी साल वो नेशनल चैंपियन बने.
कॉमवेल्थ गेम्स में अमित पंघल ने सिल्वर मेडल जीता था.
एशियन गेम्स के लिए वो अमेरिका में ट्रेनिंग ले रहे थे.