advertisement
भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह को अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (FIH) ने साल का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना है. पिछले साल जून में मनप्रीत ने अपनी कप्तानी में FIH पुरुष हॉकी सीरीज के फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम को जीत दिलाई थी.
उन्हीं की कप्तानी में भारत ने बीते साल नवंबर में ओलंपिक क्वालीफायर में रूस को हराकर टोक्यो ओलंपिक का टिकट हासिल किया था.
FIH को दिए एक बयान में मनप्रीत ने कहा,
इस उपलब्धि के लिए हॉकी इंडिया ने भी मनप्रीत को बधाई दी है. मनप्रीत की कप्तानी में ही भारत ने इस साल पहली बार FIH प्रो हॉकी लीग में हिस्सा लिया और शानदार शुरुआत की है. भारत ने अभी तक नीदरलैंड्स को दोनों मुकाबलों में हराया है, जबकि वर्ल्ड चैंपियन बेल्जिय को भी एक मुकाबले में हराया.
मनप्रीत, हाल के दिनों में अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड पाने वाले दूसरे भारतीय हॉकी खिलाड़ी हैं. इससे पहले भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल को भी वर्ल्ड गेम्स एथलीट ऑफ द ईयर का अवॉर्ड दिया गया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)