Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019All sports  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019FIH प्रो लीगः पेनल्टी शूटआउट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया

FIH प्रो लीगः पेनल्टी शूटआउट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया

भारत ने लीग में दूसरी बार पेनल्टी शूटआउट में जीत दर्ज की

क्विंट हिंदी
अन्य खेल
Published:
रुपिंदर पाल सिंह ने भारत के लिए मैच का पहला गोल किया
i
रुपिंदर पाल सिंह ने भारत के लिए मैच का पहला गोल किया
(फोटोः Hockey India)

advertisement

मेजबान भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने शनिवार 22 फरवरी को भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में खेले गए एफआईएच प्रो हॉकी लीग के मैच में ऑस्ट्रेलिया को पेनल्टी शूटआउट में 3-1 से हरा दिया. प्रो लीग के 6 मैचों में भारतीय टीम ने दूसरा मुकाबला पेनल्टी शूटआउट में जीता है. इससे पहले नीदरलैंड्स के खिलाफ भी भारत ने पेनल्टी शूटआउट में जीत दर्ज की थी.

भारत के लिये 60 मिनट के निर्धारित समय में रूपिंदर पाल सिंह (25वें मिनट) और हरमनप्रीत सिंह (27वें मिनट) दोनों ने पेनल्टी कॉर्नर से गोल किये जबकि ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रेंट मिटन ने 23वें मिनट और कप्तान अरान जालेवस्की ने 46वें मिनट में गोल दागे.

भारत को वर्ल्ड नंबर-2 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार 21 फरवरी को खेले गए पहले मैच में करीबी मुकाबले में 3-4 से हार का सामना करना पड़ा था.

दूसरे मैच में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हावी नहीं होने दिया और निर्धारित समय तक 2-2 से बबरारी पर थी. इसके बाद मुकाबला शूटआउट में चला गया, जहां मेजबान टीम ने रोमांचक जीत दर्ज कर ली.

इस जीत से भारत को बोनस प्वाइंट हासिल हुआ. प्रो लीग के नियमों के अनुसार, निर्धारित समय तक स्कोर बराबर रहने के बाद दोनों टीमों को एक-एक प्वाइंट मिलता है और शूटआउट में जीतने वाली टीम को बोनस प्वाइंट मिलता है.

शूटआउट में हरमनप्रीत, विवेक सागर प्रसाद और ललित उपाध्याय ने भारत के लिये गोल किये जबकि मेहमान टीम के लिये केवल डेनियल बीले ही गोल कर पाये.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

शानदार श्रीजेश

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अच्छी शुरूआत करते हुए मैच के 30वें सेकेंड में ही पेनल्टी कार्नर हासिल कर लिया लेकिन भारतीय गोलकीपर पी आर श्रीजेश ने इसे रोक दिया.

आठवें मिनट में फिर ऑस्ट्रेलिया ने लगातार पेनल्टी कॉर्नर हासिल कर लिये जिसमें से दूसरे पर लाचलान शार्प ने रिबाउंड पर गोल कर दिया लेकिन भारत ने गोलकीपर श्रीजेश को बाधा पहुंचाने के लिये वीडियो रेफरल की मांग की जिसमें इस गोल को नकार दिया गया.

भारतीय गोलकीपर श्रीजेश ने न सिर्फ निर्धारित समय में ऑस्ट्रेलिया को रोके रखा, बल्कि पेनल्टी शूटआउट में भी उन्हें सफल नहीं होने दिया(फोटोः PTI)

ऑस्ट्रेलिया ने 12वें मिनट में एक और पेनल्टी कार्नर हासिल किया पर श्रीजेश ने फिर भारत के लिये शानदार बचाव किया.

हरमनप्रीत ने दिलाई बढ़त

दूसरे क्वार्टर के तीसरे मिनट में जर्मनप्रीत सिंह ने भारत को आगे करने का स्वर्णिम मौका गंवा दिया और उनका शॉट वाइड चला गया. कुछ सेकेंड बाद ही भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के पाचवें पेनल्टी कॉर्नर को बचा लिया.

मिटन ने 23वें मिनट में ताकतवर शॉट से आस्ट्रेलिया को 1-0 से आगे कर दिया. आस्ट्रेलिया को जल्द ही छठा पेनल्टी कॉर्नर मिला, हालांकि टीम इसे गोल में तब्दील नहीं कर सकी.

हाफ टाइम से पांच मिनट पहले रूपिंदर ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर मेजबान टीम के लिये बराबरी गोल किया. दो मिनट बाद हरमनप्रीत ने पेनल्टी कार्नर पर गोल कर भारत को पहले हाफ तक 2-1 से बढ़त दिला दी.

हरमनप्रीत ने हाफ टाइम से ठीक पहले गोल कर भारत को 2-1 की बढ़त दिलाई(फोटोः Hockey India)

दूसरे हाफ के दूसरे मिनट में ऑस्ट्रेलिया ने लगातार दो पेनल्टी कार्नर जुटाये, पर हेवार्ड के गोल को रेफरी ने रद्द कर दिया.

आखिरी मिनटों में ऑस्ट्रेलिया के लिए जालेवस्की के गोल कर स्कोर 2-2 कर दिया. अंतिम मिनट में उसे पेनल्टी कॉर्नर के रूप में शानदार मौका मिला लेकिन मैट डॉसन के शाट को रोहिदास ने रोक दिया.

भारत चौथे स्थान पर

भारतीय टीम ने एफआईएच प्रो हॉकी लीग में अब तक छह मुकाबले खेले हैं और अब वह दो जीत, दो ड्रॉ और दो हार के साथ 10 अंक लेकर चौथे नंबर पर है. भारतीय टीम अब एफआईएच प्रो हॉकी लीग में अपना अगला मैच 25 और 26 अप्रैल को जर्मनी के खिलाफ खेलेगी.

भारतीय टीम को इसके बाद ब्रिटेन से दो और तीन मई को अपने अगले मैच खेलने हैं. इसके बाद वह 23 और 24 मई को यहां न्यूजीलैंड की मेजबानी करेगी और फिर अर्जेटीना का दौरा करेगी, जहां उसे पांच और छह जून को मेजबान टीम के खिलाफ मुकाबले में उतरना है.

(इनपुटः PTI/IANS)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT