advertisement
इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपील के सीजन 15 में (IPL 2022) में गेंद और बल्ले का रोमांच भरपूर देखने को मिल रहा है. अब तक हुए मैचों में कभी चौके-छक्के की बरसात दिखी तो कभी विकटों की पतझड़. आईपीएल के इस सीजन में अब तक के सबसे धारदार गेंदबाज की बात करें तो उसमें उमेश यादव टॉप पर हैं. अबतक 3 मैचों में 8 विकेट चटकाकर उन्होंने पर्पल कैप पर कब्जा जमा रखा है. कभी उमेश पर रेड बॉल क्रिकेट का ठप्पा लग गया था, उन्होंने खुद कहा था कि लोगों ने धारणा बना ली थी कि मैं व्हाइट बॉल क्रिकेट नहीं खेल सकता लेकिन अब उन्होंने व्हाइट बॉल क्रिकेट में जोरदार वापसी की है. आइए जानते हैं कैसे हो रही है उमेश की जाेशीली वापसी...
उमेश यादव कोलकाता नाइट राइडर्स KKR, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर RCB और दिल्ली कैपिटल की टीम में रह चुके हैं. इस सीजन से पहले दिल्ली कैपिटल्स DC की टीम में थे. बाद में DC ने इन्हें रिलीज कर दिया और आईपीएल 2022 की मेगा ऑक्शन में इनका नाम आया.
इससे पहले भी उमेश कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का हिस्सा रह चुके हैं. 2014 में जब KKR ने IPL का खिताब अपने नाम किया था तब उमेश टीम स्क्वॉड में शामिल थे.
IPL 2020 में जब उमेश रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम में थे तब टीम ने उन्हें महज दो मैचों में मौका दिया था, जहां 6 ओवर फेंकेते हुए उन्होंने 83 रन लुटाए थे और एक भी विकेट अपने नाम नहीं किया था. इसके बार अगले सीजन यानी IPL 2021 में दिल्ली ने इन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं दिया था. अब 2022 में जब इन्होंने लंबे अंतराल के बाद वापसी की है तो हर मैच में खास प्रदर्शन कर रहे हैं. पंजाब किग्स के खिलाफ उमेश ने 23 रन देकर 4 विकेट निकाले हैं जो उनके आईपीएल कॅरियर की अबतक की सबसे बेस्ट बॉलिंग प्रदर्शन है.
आईपीएल 2022 में उमेश अब तक हर मैच के अपने पहले ओवर में विकेट चटका रहे हैं. CSK के खिलाफ पहले मैच में ऋतुराज गायकवाड को पहले ही ओवर की तीसरी गेंद में पवेलियन भेजा. दूसरे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के अनुज रावत को भी पहले ओवर की तीसरी गेंद में चलता किया. वहीं पिछले मैच में पहले ओवर की आखिरी गेंद में पंजाब किंग्स के मयंक अग्रवाल को डग आउट पहुंचाया.
पंजाब किंग्स के खिलाफ उमेश ने कहर बरपाती हुई गेंदबाजी की. चार ओवर में 1 मेडन के साथ 23 रन देते हुए उन्होंने 4 विकेट चटकाए और कई रिकॉर्ड्स बनाए.
किसी भी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट चटकाने का रिकॉर्ड : इन चार विकटों के साथ उमेश के पंजाब के खिलाफ 33 विकेट हो गए हैं. उन्होंने इस मामले में KKR के ही प्लेयर सुनील नरेन को पीछे छोड़ा जिनके पंजाब के विरुद्ध 32 विकेट थे. वहीं लसिथ मलिंगा और ड्वेन ब्रॉवो भी पीछे रह गए. जिनके नाम क्रमश: चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडिन्स के खिलाफ 31 विकेट थे.
किसी भी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच का रिकॉर्ड : इस मामले में पहले युसुफ पठान का नाम टॉप पर था, जिन्होंने डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ 5 बार प्लेयर ऑफ मैच का खिताब जीता था. अब उमेश ने युसुफ को पछाड़कर यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. उन्हें छठी बार पंजाब किंग्स के खिलाफ मैन ऑफ द मैच चुना गया, जो लीग में किसी भी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा है. रोहित शर्मा और क्रिस गेल को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 5-5 बार प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है.
पिछले तीन मैचों में उमेश दो बार प्लेयर ऑफ द मैच रहे हैं.
आईपीएल कॅरियर में उमेश ने अब तक 124 मैचों में कुल 127 विकेट अपने नाम की हैं.
टीम इंडिया के लिए उन्होंने 7 T20I मैच खेले हैं और 9 विकेट झटके हैं. जबकि 52 टेस्ट मैचों में उन्होंने 158 विकेट निकाली हैं. वहीं 75 ODI में उनके नाम 106 विकेट हैं.
सीमित ओवर के मैचों में उमेश यादव आखिरी बार टीम इंडिया की जर्सी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2019 में विशाखापट्टनम टी-20 मैच में नजर आए थे. उसके बाद से वे लगातार टीम इंडिया के लिए टेस्ट मैच खेलते आए हैं. टीम इंडिया के लिए 2019 में आखिर टी-20 और 2018 में आखिरी वनडे खेलने वाले उमेश यादव को एक बार फिर व्हाइट बॉल स्क्वॉड में जगह बनानी है. टीम इंडिया इस साल टी-20 वर्ल्ड कप खेलेगी और अगले साल 50 ओवर वर्ल्ड कप, ऐसे में उमेश को इस बार के आईपीएल से काफी उम्मीदे हैं. इसके साथ ही वे अपने साथ लगे रेड बॉल क्रिकेट के ठप्पे को भी तोड़ना चाहते हैं.
आईपीएल 2022 शुरू होने से पहले TOI को दिए गए इंटरव्यू में उमेश ने कहा था कि 'मैंने रेड बॉल से काफी क्रिकेट खेली है. इस वजह से यह धारणा बन गई मैं व्हाइट बॉल क्रिकेट नहीं खेल सकता. ...व्हाइट बॉल क्रिकेट खेले हुए लंबा वक्त हो गया. कुछ समय से मैं न केवल आईपीएल टीम के लिए बल्कि टीम इंडिया के लिए सीमित ओवर क्रिकेट से दूर रहा.'
उमेश आगे कहते हैं कि हमें व्हाइट बॉल क्रिकेट में परफॉर्म करने के लिए अपॉर्चुनिटीज और चांसेज चाहिए. ताकि कोई भी किसी के खिलाफ स्पेसिफिक परसेप्शन न बना सके कि वह रेड बॉल स्पेशलिस्ट है या व्हाइट बॉल. इस बार के आईपीएल ऑक्शन में जब मेरा नाम पहली बार आया तब मैं अनसोल्ड था, दूसरी बार भी किसी ने नहीं भरोसा जताया. तीसरी बार में केकेआर ने मुझे पिक किया. KKR ने मुझ पर भरोसा जताया और मुझे पिक किया इसके लिए मैं वाकई में उनका शुक्रगुजार हूं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)