advertisement
अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2021 (IPL 2021) के मैच नंबर 34 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस को विकेट 7 से हरा दिया. मुंबई की तरफ से मिले 156 रनों के लक्ष्य को कोलकाता ने 29 गेंद रहते पार कर लिया. कोलकाता की तरफ से राहुल त्रिपाठी ने सर्वाधिक 74 रन बनाये जबकि सलामी बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने 30 गेंदों में 53 रन की शानदार पारी खेली.
कोलकाता की सलामी जोड़ी शुभमन गिल 13 (9) और वेंकटेश अय्यर 53 (30) को बुमराह ने आउट किया. कप्तान इयोन मोर्गन 7 रन के निजी स्कोर पर बुमराह के तीसरे शिकार बने. लेकिन राहुल त्रिपाठी के शानदार रनों की पारी कोलकाता के लिए जीत तक पहुंचने के लिए काफी थी.
कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान इयोन मोर्गन ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का विकल्प चुना.
कप्तान रोहित शर्मा और क्विंटन डी कॉक की सलामी जोड़ी ने मुंबई की पारी की शुरुआत धमाकेदार तरीके से की थी और टीम पावरप्ले के अंदर पचास तक पहुंच गयी थी. दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 78 रनों की साझेदारी की.
अंतिम ओवर में कीरोन पोलार्ड रन आउट हुए. उन्होंने 15 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से 21 रन बनाए. इसके बाद क्रुणाल पांड्या (12) छठे बल्लेबाज के रूप में आउट हुए. मुंबई की पारी में सौरभ तिवारी पांच और एडम मिल्ने एक रन बनाकर नाबाद रहे.
मुंबई इंडियंस- क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (c), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, सौरभ तिवारी, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, एडम मिल्ने, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट
कोलकाता नाइट राइडर्स- शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा, इयोन मोर्गन (c), दिनेश कार्तिक (wk), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण चक्रवर्ती, प्रसिद्ध कृष्णा
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)