advertisement
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सीजन में ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व उप-कप्तान डेविड वॉर्नर की भागीदारी को लेकर चल रहे विवाद पर वीवीएस लक्ष्मण ने अपनी बात रखी है. सनराइजर्स हैदराबाद के मेंटर लक्ष्मण ने कहा कि फ्रेंचाइजी बॉल टेंपरिंग में फंसे वॉर्नर पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के फैसले का इंतजार करेगी.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन बॉल टेंपरिंग का आरोप लगने के बाद कप्तान स्टीव स्मिथ और उप-कप्तान डेविड वॉर्नर को पद से हटा दिया गया था.
लक्ष्मण ने कहा, ‘‘केपटाउन टेस्ट में जो हुआ, वह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. जहां तक सनराइजर्स की बात है, तो इस पर टिप्पणी करना बहुत जल्दबाजी होगी, क्योंकि हाल ही में यह सबकुछ हुआ है. हम क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के फैसले का इंतजार करेंगे.''
वॉर्नर के खिलाफ किसी तरह की कड़ी कार्रवाई के बारे में पूछने पर लक्ष्मण ने कहा कि सनराइजर्स हैदराबाद इस समय इस बारे में नहीं सोच रही है.
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के ग्यारहवें सीजन का पहला मुकाबला 7 अप्रैल को है. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में इसी दिन टूर्नामेंट की ओपनिंग सेरेमनी होगी. इसके बाद मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस और दो बार के चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाएगा. आईपीएल के मैच 7 अप्रैल से 27 मई यानी 51 दिन तक नौ जगहों पर खेले जाएंगे.
स्पॉट फिक्सिंग के कारण दो साल का प्रतिबंध झेलकर वापसी कर रही राजस्थान रॉयल्स और सुपर किंग्स टीमों के प्रशंसकों के लिए खुशी की खबर यह है कि इन दोनों फ्रेंचाइजी टीमों के मैच एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेन्नई) और सवाई मानसिंह स्टेडियम (जयपुर) में खेले जाएंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)