Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019All sports  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ऑस्ट्रेलियन ओपनः जोकोविच की आसान जीत, सेरेना भी अगले दौर में

ऑस्ट्रेलियन ओपनः जोकोविच की आसान जीत, सेरेना भी अगले दौर में

नाओमी ओसाका भी अगले दौर में पहुंची

भाषा
अन्य खेल
Updated:
नंबर एक सीड जोकोविच ने आसानी से दूसरे दौर में अपनी जगह बना ली
i
नंबर एक सीड जोकोविच ने आसानी से दूसरे दौर में अपनी जगह बना ली
(फोटोः AP)

advertisement

डिफेंडिंग चैंपियन नाओमी ओसाका ने चीन की झेंग सेइसेइ को 6-2, 6-4 से हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन महिला सिंगल्स के तीसरे दौर में जगह बना ली है, जहां उनका सामना 15 वर्ष की कोको गॉ से होगा. वहीं पुरुष सिंगल्स में टॉप सीड सर्बिया के नोवाक जोकोविच और महिला सिंगल्स में सेरेना विलियम्स ने भी अपने मुकाबले आसानी से जीत लिये.

कोको ने अनुभवी सोराना क्रिस्टी को 4-6, 6-3, 7-5 से हराया. कोको ने 2020 के इस पहले ग्रैंड स्लैम के पहले दौर में ही सात बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन वीनस विलियम्स को हराया था.

सेरेना विलियम्स ने स्लोवेनिया की तमारा जिदानसेक पर आसान जीत के साथ तीसरे दौर में जगह पक्की की. पूरी तरह लय में नहीं होने के बाद भी 38 साल की सेरेना को रैंकिग में 70वें पायदान पर काबिज जिदानसेक को 6-2, 6-3 से हराने में ज्यादा परेशानी नहीं हुई.

ऑस्ट्रेलिया की मार्गरेट कोर्ट के रिकॉर्ड 24 ग्रैंड स्लैम की बराबरी की कोशिश में जुटी आठवीं वरीयता प्राप्त सेरेना को अगले दौर में चीन की 27वीं वरीय वांग कियांग से भिड़ना होगा.
23 बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन सेरेना विलियम्स ने दूसरे दौर में आसान जीत दर्ज की(फोटोः AP)

वहीं 2019 की उपविजेता पेट्रा क्वितोवा ने भी अगले दौर में जगह बनाई. दूसरे दौर के अपने मुकाबले में पेट्रा पाउला बाडोसा को 7-5, 7-5 से हराकर अगले दौर में जगह बनाई.

दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी कैरोलिन वोजनियाकी ने यूक्रेन की डायना यास्ट्रेम्स्का को 7-5, 7-5 से मात दी. दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी ने पोलोना हर्कोग को 6-1, 6-4 से हराया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

जोकोविच और सित्सिपास भी अगले दौर में

पुरूष वर्ग में जोकोविच ने जापान के वाइल्डकार्ड खिलाड़ी तत्सुमा इतो को 6-1, 6-4, 6-2 से हरा दिया.

ग्रीस के स्टेफानोस सित्सिपास को किस्मत का साथ मिला क्योंकि उनके प्रतिद्वंद्वी फिलिप कोलश्राइबर चोट के कारण मुकाबले से हट गये.

पूर्व US ओपन चैंपियन मारिन सिलिच ने फ्रांस के बेनोइट पियरे को 5 सेट के मुकाबले में हराया(फोटोः AP)

यूएस ओपन के पूर्व चैंपियन मारिन सिलिच ने फ्रांस के बेनोइट पियरे के खिलाफ पांच सेट तक चले मुकाबले में जीत दर्ज की, जबकि एक बार सेमीफाइनल तक का सफर तय करने वाले मिलोस राओनिक ने चिली के क्रिस्टियन गारिन को सीधे सेटों में हराया.

सोमवार को बारिश के कारण कई मैच निलंबित होने की वजह से मंगलवार को महिला सिंगल्स वर्ग के पहले दौर के आठ मैच नहीं हो सके थे.

चौदहवीं रैंकिंग वाली सोफिया केनिन, 18वीं रैंकिंग वाली एलिसन रिस्के, 25वीं रैंकिंग वाली एकातेरिना अलेक्जेंड्रोवा और जूलिया जार्जेस भी अगले दौर में पहुंच गए. जूलिया ने 13वीं वरीयता प्राप्त पेट्रा मार्टिच को 4-6, 6-3, 7-5 से मात दी.

पहले दौर के मैच में कार्ला सुआरेज नवारो ने 11वीं वरीयता प्राप्त एरिना सबालेंका को 7-6, 7-6 से हराया. वहीं टेलर ने अमेरिका की जेसिका पेगुला को 6-4, 7-6 से मात दी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 22 Jan 2020,05:34 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT