Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019All sports  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Khelo India: कैसे होता है खिलाड़ियों का चयन कौन-कौन से खेल होते हैं शामिल?

Khelo India: कैसे होता है खिलाड़ियों का चयन कौन-कौन से खेल होते हैं शामिल?

Khelo India के तहत खेलो इंडिया यूथ गेम्स, खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स और खेलो इंडिया विंटर गेम्स कराए जाते हैं.

क्विंट हिंदी
अन्य खेल
Published:
<div class="paragraphs"><p>Khelo India: कैसे होता है खिलाड़ियों का चयन? कौन-कौन से खेल होते हैं शामिल?</p></div>
i

Khelo India: कैसे होता है खिलाड़ियों का चयन? कौन-कौन से खेल होते हैं शामिल?

(फोटो: PMY)

advertisement

खेलो इंडिया (Khelo India) के रूप में पिछले 3 सालों से भारत के युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक नया मंच मिल है. खेलो इंडिया के तहत हर साल होने वाले खेलों में हजारों खिलाड़ी भाग ले रहे हैं और लाखों का इनाम जीत रहे हैं. सरकार ने खेलों के विकास, जमीनी स्तर तक खेलों की पहुंच और खिलाड़ियों की भागीदारी बढ़ाने के लिए इसे शुरू किया था.

खेलो इंडिया के तहत 3 तरह के इवेंट्स कराए जाते हैं. खेलो इंडिया यूथ गेम्स, खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स और खेलो इंडिया विंटर गेम्स. देखिए इसकी शुरुआत कब हुई थी, इसमें कौन-कौन से खेल शामिल किए जाते हैं और खिलाड़ियों के चयन की क्या प्रक्रिया है.

पहली बार खेलो इंडिया गेम्स कब आयोजित किए गए थे?

खेलो इंडिया गेम्स की शुरुआत नई दिल्ली में 2018 में खेलो इंडिया स्कूल गेम्स के साथ हुई थी. 2019 में भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) खेलो इंडिया के साथ जुड़ गया और इसी साल 'खेलो इंडिया स्कूल गेम्स' का नाम बदलकर 'खेलो इंडिया यूथ गेम्स' कर दिया गया. ये पुणे में हुआ था. भारतीय ओलंपिक संघ के साथ आने से इसकी साख में वृद्धि हो गई.

पहला खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2020 में ओडिशा के कलिंग इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (KIIT) में आयोजित किया गया था.

कश्मीर के लेह, लद्दाख और गुलमर्ग में खेलो इंडिया विंटर गेम्स (KIWG) के दो संस्करण आयोजित किए गए हैं. इसका पहला संस्करण 2020 में आयोजित किया गया था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

खेलो इंडिया गेम्स में कितने खेल खेले जाते हैं?

खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2018 में 18 इवेंट्स शामिल थे. इसमें एथलेटिक्स, तीरंदाजी, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, मुक्केबाजी, फुटबॉल, जिम्नास्टिक, हॉकी, जूडो, कबड्डी, खो-खो, कुश्ती, वेट लिफ्टिंग, टेनिस, टेबल टेनिस, वॉलीबॉल, तैराकी और निशानेबाजी शामिल थे.

2020 में, जब KIYG असम में आयोजित किया गया था, तो इसमें 20 खेल थे. इसके बाद अगले संस्करण यानी 2021 में पांच और खेल शामिल किए गए और कुल खेल 25 हो गए. इसमें गतका, कलारीपयट्टू, थंग-टा, मल्लखंब और योगासन को जोड़ा गया था.

इसमें लड़कों और लड़कियों दोनों के लिए अंडर-17 और अंडर-21 वर्ग में प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं. इस साल यानी 2023 में खेलो इंंडिया यूथ गेम्स में कुल 27 खेल शामिल किए गए हैं.

कैसे होता है खिलाड़ियों का चयन?

प्रतिभावान खिलाड़ियों की पहचान कई निचले स्तर और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं से की जाती है. खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए, प्रतिभागियों को वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स के मानदंडों के आधार पर चुना जाता है. इन खेलों में भाग लेने के लिए प्रतिभागी नेशनल स्पोर्ट्स रिपॉजिटरी सिस्टम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं. उन्हें एक फॉर्म भरना होगा जिसमें कई जानकारियां मांगी जाती हैं.

खिलाड़ियों की योग्यता क्या होना चाहिए

  • आवेदन करने वाला प्रतिभागी भारत का निवासी होना चाहिए.

  • आवेदक को स्कूल या कॉलेज का छात्र होना चाहिए.

  • "अंडर 17 श्रेणी" के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 17 वर्ष से कम होनी चाहिए.

  • "अंडर 21 श्रेणी" के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों की आयु 21 वर्ष से कम होनी चाहिए.

  • आवेदकों की खेल में रुचि और संबंधित खेल का अच्छा ज्ञान होना चाहिए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT