advertisement
भारत में खेलों के विकास के लिए और ग्रामीण स्तर तक इसकी पहुंच बनाने के लिए सरकार ने 2018 में खेलो इंडिया (Khelo India) की शुरुआत की थी, जिसमें 3 तरह से खेल आयोजित कराए जाते हैं. इसके देश के अलग-अलग हिस्से में सेंटर खोले गए और बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की बात कही गई.
खेलो इंडिया में जिन तीन स्तरों पर खेल आयोजित कराए जाते हैं उनमें खेलो इंडिया यूथ गेम्स, खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स और खेलो इंडिया विंटर गेम्स शामिल हैं. हर साल इन खेलों में कोई नया चैंपियन उभर कर सामने आता है. हम आपको बताते हैं कि इन तीनों खेलों में अब तक किन राज्यों का दबदबा रहा है.
2018 में नई दिल्ली में इसका पहला एडिशन आयोजित किया गया, जिसमें हरियाणा विजयी रहा और महाराष्ट्र दूसरे नंबर पर.
2019 का संस्करण पूणे में हुआ, जिसमें महाराष्ट्र ने बाजी मारी और हरियाणा दूसरे नंबर पर रहा.
2020 में तीसरा एडिशन गुवाहाटी में हुआ, जिसमें महाराष्ट्र ने फिर से पहला स्थान हासिल किया और हरियाणा दूसरे नंबर पर रहा.
2021 में चौथे संस्करण में हरियाणा ने वापसी की और महाराष्ट्र को दूसरे नंबर पर धकेल दिया.
2020 में भुवनेश्वर में हुए पहले एडिशन में पंजाब यूनिवर्सिटी ने टॉप किया और सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी दूसरे नंबर पर रही
2021 में दूसरे एडिशन में जैन यूनिवर्सिटी ने पहला स्थान हासिल किया और लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी को दूसरा स्थान मिला.
2020 में पहला पहला एडिशन गुलमर्ग में हुआ और जम्मू-कश्मीर इसमें विजेता रहा. दूसरे नंबर पर सर्विस टीम थी.
2021 में दूसरा ऐडिशन भी गुलमर्ग में ही हुआ. इस बार भी जम्मू-कश्मीर ही विजेता रहा और कर्नाटक ने दूसरा स्थान हासिल किया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)